scriptट्रेन हादसे में हुई थी 2 बच्चों की मौत, अब कैन्ट पर बनेगा फुटओवर ब्रिज, 50 हजार की आबादी को राहत | Footover bridge to be built at Jodhpur Cantt railway station | Patrika News
जोधपुर

ट्रेन हादसे में हुई थी 2 बच्चों की मौत, अब कैन्ट पर बनेगा फुटओवर ब्रिज, 50 हजार की आबादी को राहत

रेलवे ने दो करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है। इससे संबंधित सभी औपचारिकतां पूरी करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

जोधपुरFeb 24, 2024 / 11:53 am

Rakesh Mishra

jodhpur_cantt_railway_station.jpg
जोधपुर रेल मण्डल के कैन्ट रेलवे स्टेशन व आसपास की कॉलोनी के करीब 50 हजार से ज्यादा रहवासियों के लिए रेलवे दो करोड़ रुपए खर्च कर फुटओवर ब्रिज बनाएगा। रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज (ऊपरी पैदल पुल) का निर्माण कार्य शुरू किया है। इसमें सबसे पहले जोधपुर में फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा। फुटओवर ब्रिज बनने से यहां के लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर पटरियां पार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही लंबा चक्कर लगान में लगने वाला समय भी बचेगा। रेलवे ने दो करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है। इससे संबंधित सभी औपचारिकतां पूरी करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
केएन कॉलेज के पास बने एफओबी
केएन कॉलेज के पास बना फुटओवर ब्रिज हाईकोर्ट रोड पर सूचना केन्द्र के सामने तक है। इससे रोजाना हजारों लोगों का आवागमन हो रहा है। लोगों को लंबा घूमकर नहीं आना पड़ रहा। उनका समय भी बच रहा है। अब ऐसा ही ब्रिज कैन्ट रेलवे स्टेशन के पास बनने से हजारों लोगों को फायदा होगा।
यह भी पढ़ें

जोधपुर-भटिंडा एक्सप्रेस को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जारी किया ऐसा बड़ा आदेश

पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था
उल्लेखनीय है राजस्थान पत्रिका ने 19 जनवरी 2024 को कैन्ट रेलवे स्टेशन के पास दो स्कूली बच्चों की रेल हादसे में मृत्यु होने के बाद इस मुद्दे को प्रमुखता उठाया था। अभियान चलाकर प्रमुख रेलखण्डों का मुआयना कर फुटओवर ब्रिज, रेलवे अंडरपास के अभाव में जान जोखिम में डाल पटरी पार करने की हकीकत जिम्मेदारों के सामने रखी थी।

Hindi News / Jodhpur / ट्रेन हादसे में हुई थी 2 बच्चों की मौत, अब कैन्ट पर बनेगा फुटओवर ब्रिज, 50 हजार की आबादी को राहत

ट्रेंडिंग वीडियो