scriptएयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने जोधपुर में टिड्डी पर किया हमला, ट्रायल सफल | First time in India, IAF choppers attack on locust swarms, success | Patrika News
जोधपुर

एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने जोधपुर में टिड्डी पर किया हमला, ट्रायल सफल

locust news
– जैसलमेर में निजी हेलीकॉप्टर ने छिडक़ा पेस्टीसाइड- भारी पड़ रही गुलाबी टिड्डी, आवाज से ही उड़ गई एक तिहाई टिड्डी

जोधपुरJul 05, 2020 / 07:37 pm

Gajendrasingh Dahiya

एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने जोधपुर में टिड्डी पर किया हमला, ट्रायल सफल

एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने जोधपुर में टिड्डी पर किया हमला, ट्रायल सफल

जोधपुर. भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने रविवार सुबह जोधपुर के लोहावट में केरला नाडा गांव में टिड्डी पर हमला बोला। जमीन के करीब उड़ते हुए एमआई-17 ने टिड्डी दल पर पेस्टीसाइड की बौछारें की। टिड्डी दल पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर का यह पहला ट्रायल था जो सफल रहा। टिड्डी चेतावनी संगठन इसकी रिपोर्ट कृषि मंत्रालय भेजेगा। गौरतलब है कि वायुसेना ने टिड्डी पर पेस्टीसाइड स्प्रे का स्प्रेयर स्वयं ही विकसित किया है और देश में पहली बार इसका इस्तेमाल हुआ है।
उधर जैसलमेर में लगातार दूसरे दिन निजी कम्पनी के हेलीकॉप्टर ने भी उड़ान भरी। निजी कम्पनी के बेल-206 बी-3 हेलीकॉप्टर ने भी काफी टिड्डी मारी। रविवार को राजस्थान और उत्तरप्रदेश में कई स्थानों पर छितराई टिड्डी थी, जिस पर टिड्डी चेतावनी संगठन और कृषि विभाग की टीमों ने ऑपरेशन किया।
गुलाबी टिड्डी ने दिखाई ताकत, एक तिहाई उड़ गई
वर्तमान में पाकिस्तान से आ रहे टिड्डी दल में 75 प्रतिशत गुलाबी टिड्डी है जो युवा व ऊर्जावान है। ट्रेक्टर सहित अन्य माउंटेड स्प्रेयर के लिए चुनौती बनी इस टिड्डी ने वायुसेना और निजी कम्पनी के हेलीकॉप्टर को भी छका दिया। हेलीकॉप्टर की आवाज से ही काफी टिड्डी उड़ गई। हेलीकॉप्टर से टिड्डी का खात्मा मध्यम स्तर का रहा। गुलाबी टिड्डी अब धीरे-धीरे परिपक्व पीली टिड्डी में बदल रही है जो अण्डे देने का मानस रखती है और खाना भी कम खाती है।
यहां हुआ टिड्डी नियंत्रण
टिड्डी चेतावनी संगठन के अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा राजस्थान और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में नियंत्रण किया गया। जैसलमेर जिले के अमीरों की बस्ती,162 आरडी,138 आरडी,155 आरडी, एक्का पोखरण, डेलासर, बाड़मेर जिले के टिकमपुरा, बिसासर, रामपुरा, एक्कल,हुसैन का तला, जोधपुर जिले के मटोचक, बुंगाड़ी, जैसला,जांबा की ढानी,केरला नाड़ा, भीकमकोर, बीकानेर जिले के 22 बीडी, श्रीगंगानगर 15 एच,22 एमडी, नागौर जिले के सिलारिया ,ढहरी ,दाऊ डटीना, कल्लनवास, चमाडिय़ा, सीकर जिले के किशोरेपुरा, बूचेरा, टतेरा, दौसा जिले के जौन, गोथरा तथा उत्तरप्रदेश के जालोन जिले के गोरन, झाँसी जिले के असता, महोबा जिले के भुरटोड़ा नामक स्थान पर टिड्डी नियंत्रण कार्य किया गया।
जोधपुर में 18 स्थान पर टिड्डी नियंत्रण
हमेशा की तरह जोधपुर में अधिकांश स्थानों पर टिड्डी बनी हुई है। यहां फलोदी, बाप, बापिणी, लोहावट, ओसियां के 18 स्थानों पर टिड्डी पर पेस्टीसाइड छिडक़ा गया। अधिकांश जगहों पर टिड्डी के छोटे दल ही थे।

Hindi News / Jodhpur / एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने जोधपुर में टिड्डी पर किया हमला, ट्रायल सफल

ट्रेंडिंग वीडियो