पुलिस को मिले जिंदा कारतूस
जांच में पुलिस को वारदात स्थल पर कुछ जिंदा व खाली कारतूस मिले हैं। पुलिस के अनुसार लोहड़ी देजगरा गांव स्थित एक होटल पर रात ढाई बजे एक कार में तीन युवक आए। होटल पर पड़ोस का एक युवक सो रहा था। चाय पीने के लिए कार में युवकों ने आवाज लगाकर उसे उठाने का प्रयास किया। सो रहा युवक उठा तो तीनों युवकों से विवाद हो गया। कार में सवार युवकों ने मारपीट शुरू की तो युवक वहां से भाग गया। उसने फोन कर 8-10 ग्रामीणों को होटल बुलाया।
दोनों पक्ष आमने-सामने
इससे ग्रामीण व कार में सवार युवकों में विवाद बढ़ गया। कार में सवार युवकों ने भी फोन कर लग्जरी कार में चार-पांच और युवक बुला लिए। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और झगड़ा करने लगे। मामला बढ़ने पर ग्रामीणों ने बदमाशों की कार को घेर लिया और उसमें जमकर तोड़फोड़ कर दी। तब लग्जरी कार में आए युवकों ने हथियार निकले और अंधाधुंध हवाई फायर शुरू कर दिए। उन्होंने करीब 10 से 15 हवाई फायर किए।
लग्जरी कार में भागे बदमाश
इससे ग्रामीण घबरा गए और इसका फायदा उठाकर सभी बदमाश लग्जरी कार में सवार होकर भाग निकले। जोधपुर के झंवर थाना पुलिस वारदात स्थल पहुंची और जांच शुरू की। फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान की गई है। जो जोलियाली गांव के रहने वाले बताए जाते हैं। फिलहाल पकड़ में नहीं आए हैं। पुलिस इनके परिजन से पूछताछ कर बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है। फिलहाल इस संबंध में एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। तोड़फोड़ से क्षतिग्रस्त कार को थाने लाया गया है। जो संभवत चोरी की हो सकती है।