तनावड़ा में हैण्डीक्राफ्ट की एक फैकट्री में शनिवार मध्यरात्रि भीषण आग लग गई। आधा दर्जन से अधिक दमकलों ने आग पर काबू पाया, लेकिन आग फिर भभक गई। दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद सुबह आग पर पूरी तरह काबू पाया।
अग्निशमन सूत्रों के अनुसार तनावड़ा में हैण्डीक्राफ्ट की एक फैक्ट्री है, जहां रात 12 बजे आग लग गई। वहां रखा तैयार व कच्चे माल के साथ ज्वलनशील सामग्री चपेट में आ गई, जिससे आग भीषण हो गई। बासनी से दमकलें मौके पर पहुंची। आग भीषण होने पर शास्त्रीनगर से तीन और दमकलें बुलाईं गईं। सहायक अग्निशमन अधिकारी हेमराज, अग्निशमन कर्मचारी हिम्मतसिंह, महावीर, फौजीराम व रामजीत ने काफी प्रयास के बाद आग को नियंत्रित की। इस बीच, कुछ देर बाद आग फिर भड़क गई। एक बार और लपटें आसमान छूनें लगी। दमकलकर्मी फिर मौके पर पहुंचे और प्रयासों के बाद सुबह छह बजे आग बुझाई जा सकी।
डम्पर रोकने की बजाय भगाया, बजरी खाली कर छोड़ भागा
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत डीपीएस सर्कल से नहर चौराहे के बीच यातायात पुलिस के रोकने का इशारा करने के बावजूद चालक बजरी से भरे डम्पर को भगा ले गया। डम्पर से पुलिस जीप को टक्कर भी मारी। पुलिस के पीछा करने चालक डम्पर को छोड़कर भाग गया। चौहाबो थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार यातायात पुलिस के उप निरीक्षक मोहम्मद हनीफ सुबह नौ बजे सरकारी जीप से ड्यूटी पर डीपीएस की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से बजरी से भरा एक डम्पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने डम्पर रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक तेज रफ्तार से भगाने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो चालक डम्पर को नहर चौराहा की तरफ भगाने लगा। बीच रास्ते में चालक ने चलते डम्पर की लिफ्ट ऊपर की और चलते डम्पर से सड़क पर बजरी खाली कर दी। इस प्रयास में चालक ने डम्पर से पुलिस जीप को टक्कर भी मारी, जिससे वो क्षतिग्रस्त हो गई।इसके बाद चालक डम्पर को एक टाउनशिप में ले गया, जहां डम्पर छोड़कर चालक भाग गया। जिसे पुलिस ने जब्त किया। चालक के खिलाफ पुलिस ने सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और एमएमआरडी एक्ट में मामला दर्ज किया। चालक की तलाश की जा रही है।