पुलिस व अग्निशमन सूत्रों के अनुसार कॉलोनी में कॉर्नर पर दुकान है, जहां देर शाम बाहर घरेलू सिलेंडरों से ऑटो रिक्शा में गैस की अवैध रिफिलिंग की जा रही थी। इस दौरान गैस लीकेज हो गई। पास ही चिंगारी से आग लग गई। गैस से भरा सिलेण्डर आग की लपटों से घिर गया।
वहां रखे सामान के चपेट में आने से कुछ ही पलों में आग भीषण हो गई। जोधपुर के शास्त्रीनगर अग्निशमन केन्द्र से दो व बासनी से एक दमकल मौके पर पहुंची तथा कुछ ही देर में आग पर काबू पाया। एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली।
यह वीडियो भी देखें
सात सिलेण्डर जब्त
जिला रसद विभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और जांच की। इस दौरान गैस के सात सिलेण्डर पाए गए। अधिकांश घरेलू गैस के थे। गैस से भरा एक जला सिलेण्डर भी जब्त किया है। इस संबंध में देर रात तक मामला दर्ज नहीं किया। आग लगने से कुछ देर पहले पुलिस ने सांसी बस्ती में एक जगह दबिश देकर गैस की अवैध रिफिलिंग पकड़ी थी। मौके से दो सिलेण्डर जब्त किए गए हैं। आग लगने के दौरान घरेलू गैस सिलेण्डरों से अवैध रिफिलिंग की जा रही थी। दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया।
- जलज घसिया, मुख्य अग्निशमन अधिकारी
यह भी पढ़ें