– रहीमयार खान : यह पाक का एडवांस अटैक बेस है जो श्रीगंगानगर और पंजाब के दक्षिण हिस्से के समानांतर है। यहां करांची से दो स्क्वाड्रन आ गई है। इसमें मिराज-3, मिराज-5 और एफ-16 विमान शामिल है।
– राजनपुर : रहीमयार खान के पास फॉरवर्ड एयरबेस है। यह भी श्रीगंगानगर के नजदीक है।
– रफीकी : बीकानेर के समानांतर पाक का पुराना एयरबेस, जहां इन दिनों एफ-16 का मूवमेंट बढ़ गया है। यहां मिराज-3 और मिराज-5 विमान तैनात है। बाड़मेर-जैसलमेर के पास भी सक्रिय हुए एयरबेस
पाकिस्तान के पास मिलिट्री सेटेलाइट नहीं है जबकि भारत ने अपने सेटेलाइट इस समय पाक के ऊपर कर रखे हैं। पाक ने चीन से इसके लिए लिंक मांगा है। इसके समानांतर पाक यूएवी (अनमेन्ड एरियल व्हीकल) से भारत पर निगाहें रखने की कोशिश कर रहा है। लेकिन भारतीय सेना ने पिछले एक पखवाड़े में पाक के 4 यूएवी मार गिराए, जिससे उसको 50 से 80 करोड़ का नुकसान हो चुका है। वैसे सामान्य दिनों में भी पाक के यूएवी अपनी सीमा में करीब 5 किलोमीटर ऊपर तक मंडराते हैं लेकिन इन दिनों भारत की आर्मी व एयरफोर्स सक्रिय होने से उसे नुकसान हो रहा है।