एनएचएम मिशन उदयपुर की समन्वयक सरला दाधीच ने बताया कि जोधपुर में एक डॉक्टर के गर्भवती महिला के भ्रूण की जांच करने की शिकायत मिली। ऐसे में एक गर्भवती का बतौर डेकॉय बनाकर रातानाडा के गणेशपुरा में ईस्ट पटेल नगर निवासी जीएनएम (नर्स) शांतादेवी उर्फ शानू से सम्पर्क कराया। महिला नर्स ने परीक्षण के लिए 60 हजार रुपए मांगे। फिर दोनों में 53 हजार रुपए में बात तय हुई। महिला नर्स ने गर्भवती को शनिवार को ईस्ट पटेल नगर में अपने किराए के मकान में बुलाया। गर्भवती के साथ पीसीपीएनडीटी के ऑपरेटर रामप्रताप जाट को भी सहयोगी के तौर पर भेजा गया। वहां पहुंचते ही महिला नर्स ने रुपए मांगे। तब गर्भवती ने उसे 53 हजार रुपए दे दिए। फिर नर्स ने बाइक स्टार्ट की और घर से रवाना हुई। गर्भवती व सहयोगी को पीछे-पीछे आने को कहा। पीसीपीएनडीटी की टीम भी महिला नर्स का पीछा करने लगी।
बीस किमी घुमाया
करीब बीस किमी तक घुमाने के बाद महिला नर्स गुड़ा बिश्नोइयान में डॉ. एवन प्रजापत के घर पहुंची, जहां गर्भवती महिला काे डॉ. एवन से मिलाया गया। डाॅक्टर ने पॉर्टेबल सोनोग्राफी मशीन से महिला के भ्रूण का परीक्षण कर लड़की होने की जानकारी दी। तभी इशारा मिलते ही पीसीपीएनडीटी टीम ने पुलिस निरीक्षक रमेश तिवारी, मनोहरलाल मीना, हेड कांस्टेबल चन्द्रभान, कांस्टेबल कैलाश, नरेन्द्र व जिला समन्वय सरला दाधीच ने वहां दबिश देकर डॉक्टर एवन प्रजापत व महिला नर्स को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर डॉक्टर से पॉर्टेबल सोनोग्राफी मशीन व 28 हजार रुपए और महिला नर्स शांतादेवी से 25 हजार रुपए बरामद किए गए। भ्रूण परीक्षण करने के आरोप में गुड़ा बिश्नोइयान में मेघवालाें का मोहल्ला निवासी डॉ. एवन प्रजापत (48) पुत्र पुखराज और मूलत: भीलवाड़ा जिले में शम्भूगढ़ थानान्तर्गत ढण्ढ का खेड़ा हाल गणेशपुरा में ईस्ट पटेल नगर निवासी महिला नर्स शांता देवी उर्फ शानू (30) पत्नी विनोद पुत्री घासीलाल जाट को गिरफ्तार किया गया।
करीब बीस किमी तक घुमाने के बाद महिला नर्स गुड़ा बिश्नोइयान में डॉ. एवन प्रजापत के घर पहुंची, जहां गर्भवती महिला काे डॉ. एवन से मिलाया गया। डाॅक्टर ने पॉर्टेबल सोनोग्राफी मशीन से महिला के भ्रूण का परीक्षण कर लड़की होने की जानकारी दी। तभी इशारा मिलते ही पीसीपीएनडीटी टीम ने पुलिस निरीक्षक रमेश तिवारी, मनोहरलाल मीना, हेड कांस्टेबल चन्द्रभान, कांस्टेबल कैलाश, नरेन्द्र व जिला समन्वय सरला दाधीच ने वहां दबिश देकर डॉक्टर एवन प्रजापत व महिला नर्स को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर डॉक्टर से पॉर्टेबल सोनोग्राफी मशीन व 28 हजार रुपए और महिला नर्स शांतादेवी से 25 हजार रुपए बरामद किए गए। भ्रूण परीक्षण करने के आरोप में गुड़ा बिश्नोइयान में मेघवालाें का मोहल्ला निवासी डॉ. एवन प्रजापत (48) पुत्र पुखराज और मूलत: भीलवाड़ा जिले में शम्भूगढ़ थानान्तर्गत ढण्ढ का खेड़ा हाल गणेशपुरा में ईस्ट पटेल नगर निवासी महिला नर्स शांता देवी उर्फ शानू (30) पत्नी विनोद पुत्री घासीलाल जाट को गिरफ्तार किया गया।
10-12 परीक्षण करना कबूला
दोनों आरोपियों को कार्रवाई के लिए कुड़ी भगतासनी थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ में आरोपी डॉ. एवन प्रजापत ने पॉर्टेबल मशीन से दस-बारह भ्रूण परीक्षण करना स्वीकार किया। उससे और पूछताछ की जा रही है। महिला नर्स ने दो-तीन दिन पहले एक महिला के भ्रूण ***** की जांच कराने के लिए डॉक्टर से बात की थी। डॉक्टर ने तीस हजार रुपए मांगे थे। महिला नर्स व डॉक्टर तीन-चार साल से सम्पर्क में हैं।
दोनों आरोपियों को कार्रवाई के लिए कुड़ी भगतासनी थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ में आरोपी डॉ. एवन प्रजापत ने पॉर्टेबल मशीन से दस-बारह भ्रूण परीक्षण करना स्वीकार किया। उससे और पूछताछ की जा रही है। महिला नर्स ने दो-तीन दिन पहले एक महिला के भ्रूण ***** की जांच कराने के लिए डॉक्टर से बात की थी। डॉक्टर ने तीस हजार रुपए मांगे थे। महिला नर्स व डॉक्टर तीन-चार साल से सम्पर्क में हैं।
डॉक्टर पत्नी का निधन, अस्पताल बंद हुआ
आरोपी डा. एवन ने वर्ष 1990 में उत्तर प्रदेश के गालियाबाद से बीए व एमएस की डिग्री ले रखी है। वह शिकारगढ़ में एक निजी अस्पताल में ओटी सहायक के रूप में काम करता है। वह पत्नी डॉ. कुसम के नाम से गुड़ा बिश्नोइयान में लक्ष्मी अस्पताल संचालित करता था, लेकिन वर्ष 2017 में पत्नी का निधन होने के बाद अस्पताल बंद हो गया था। उधर, शांतादेवी ने रातानाडा में पांच बत्ती चौराहे के पास निजी कॉलेज से वर्ष 2013 में जीएनएम की डिग्री ले रखी है।
आरोपी डा. एवन ने वर्ष 1990 में उत्तर प्रदेश के गालियाबाद से बीए व एमएस की डिग्री ले रखी है। वह शिकारगढ़ में एक निजी अस्पताल में ओटी सहायक के रूप में काम करता है। वह पत्नी डॉ. कुसम के नाम से गुड़ा बिश्नोइयान में लक्ष्मी अस्पताल संचालित करता था, लेकिन वर्ष 2017 में पत्नी का निधन होने के बाद अस्पताल बंद हो गया था। उधर, शांतादेवी ने रातानाडा में पांच बत्ती चौराहे के पास निजी कॉलेज से वर्ष 2013 में जीएनएम की डिग्री ले रखी है।