जोधपुर

Festival Special Train: त्योहारी सीजन पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, जानें टाइमिंग

Festival Special Train: त्योहार पर ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

जोधपुरOct 08, 2024 / 09:33 am

Rakesh Mishra

Festival Special Train: रेलवे की ओर से त्योहारों पर यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए भगत की कोठी से दानापुर स्टेशन के बीच बुधवार से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 04813 भगत की कोठी से दानापुर 9 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को शाम 5.20 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04814 दानापुर से भगत की कोठी 10 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को शाम 6.45 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्य रात्रि 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव

जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

पांच जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी कोच बढ़ाए

रेलवे ने फेस्टिवल सीजन के लिए पांच जोड़ी ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला किया है। त्योहार पर ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इनमें बढ़ाए अस्थायी कोच

  • 14807-08 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस में जोधपुर से 8 से 29 अक्टूबर व दादर से 9 से 30 अक्टूबर तक एक थ्री टायर एसी डिब्बा।
  • 20483-84 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस में भगत की कोठी से 10 से 31 अक्टूबर तक तथा दादर से 11 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक एक थ्री टायर एसी डिब्बा।
  • 20485-86 जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट में जोधपुर से 10 से 31 अक्टूबर तक तथा साबरमती से 12 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक एक स्लीपर श्रेणी डिब्बा।
  • 20492-91 साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट में साबरमती से 10 से 31 अक्टूबर तथा जैसलमेर से 11 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक एक स्लीपर श्रेणी डिब्बा।
  • 04805-06 भगत की कोठी-ओखा फेस्टिवल स्पेशल में भगत की कोठी से 12 से 26 अक्टूबर तथा ओखा से 13 से 27 अक्टूबर तक एक थ्री टायर डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ें

Sukhoi Fighter Aircraft: दुश्मन देश को लगेगा झटका, अब इस तकनीक से अपग्रेड होंगे लड़ाकू विमान सुखोई

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Festival Special Train: त्योहारी सीजन पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, जानें टाइमिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.