खनन विभाग की अनदेखी का फायदा उठाकर बजरी माफिया दिनदहाड़े बजरी का अवैध खनन और परिवहन कर रहे हैं। विवेक विहार थाना पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग जगह पर दबिश देकर बजरी से भरे दो डम्पर, दो ट्रैक्टर ट्रॉली, मिट्टी से भरा एक डम्पर व एसयूवी जब्त कर छह चालकों को गिरफ्तार किया। एसयूवी से बजरी से भरे एक डम्पर को एस्कॉर्ट किया जा रहा था।
थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि लूनी नदी से बजरी का अवैध खनन करने के बाद परिवहन करने की सूचना मिली। पुलिस की अलग-अलग टीमें मोगड़ा, सालावास व गुड़ाबिश्नोइयान भेजी गईं। इस दौरान मोगड़ा में डम्पर को एसयूवी से एस्कॉर्ट कर परिवहन करने का पता लगा। पुलिस ने तलाश के बाद डम्पर व एस्कॉर्ट के काम में ली गई एसयूवी जब्त की। एसयूवी चालक नरपत को गिरफ्तार किया गया। वहीं, सालावास व गुड़ाबिश्नोइयान गांव में भी बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने अवैध बजरी से भरे दो डम्पर, दो ट्रैक्टर ट्रॉली, मिट्टी से भरा एक डम्पर और एस्कॉर्ट में प्रयुक्त एसयूवी जब्त की।