जोधपुर

बेटे की मौत की खबर सुन पिता की हार्ट अटैक से मौत, गमगीन माहौल में एक साथ हुआ अंतिम- संस्कार

एक तालाब में डूबने से पुत्र की मौत होने की खबर सुनकर उसके पिता जोराराम सारण विश्नोई (50) सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और उसे दिल का दौरा पड़ने पर परिजन जोधपुर के एमडीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जोधपुरAug 23, 2024 / 03:01 pm

Kamlesh Sharma

खारिया मीठापुर (जोधपुर)। कापरडा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर हडलाव ढाणी के एक तालाब में डूबने से पुत्र की मौत होने की खबर सुनकर उसके पिता जोराराम सारण विश्नोई (50) सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और उसे दिल का दौरा पड़ने पर परिजन जोधपुर के एमडीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कापरडा पुलिस थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि विष्णु नगर हडलाव ढाणी युवक महेश सारण (25) गुरुवार सुबह तालाब में घुसी अपनी भैंसो को बाहर निकालने के लिए उतरा, लेकिन खुद ही तालाब में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।
युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। गमगीन माहौल में पिता- पुत्र का एक साथ अंतिम- संस्कार हुआ तो हर आंख से आंसू बह निकले। घटना से पूरे गांव के लोगों में शोक की लहर छा गई।
यह भी पढ़ें

घूस मामले में सीआई व कांस्टेबल निलम्बित, कार में मिली 1.91 लाख की नकदी

Hindi News / Jodhpur / बेटे की मौत की खबर सुन पिता की हार्ट अटैक से मौत, गमगीन माहौल में एक साथ हुआ अंतिम- संस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.