कापरडा पुलिस थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि विष्णु नगर हडलाव ढाणी युवक महेश सारण (25) गुरुवार सुबह तालाब में घुसी अपनी भैंसो को बाहर निकालने के लिए उतरा, लेकिन खुद ही तालाब में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।
युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। गमगीन माहौल में पिता- पुत्र का एक साथ अंतिम- संस्कार हुआ तो हर आंख से आंसू बह निकले। घटना से पूरे गांव के लोगों में शोक की लहर छा गई।