21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता-पुत्र ने भारी भरकम हथियार से की थी वृद्ध माता-पिता की हत्या

- जमीन कम मिलने पर वृद्ध माता-पिता की हत्या का मामला, बेटा-पोता रिमाण्ड पर

less than 1 minute read
Google source verification
bisalpur murder

डांगियावास थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जोधपुर.

डांगियावास थानान्तर्गत बिसलपुर गांव में वृद्ध दम्पती की हत्या के आरोपी बेटे व पौत्र को अदालत ने रिमाण्ड पर भेज दिया। जमीन विवाद में दोनों ने भारी भरकम हथियार से वृद्ध दम्पती पर हमला किया था।

आइपीएस व थानाधिकारी आशिमा वासवानी ने बताया कि प्रकरण में बिसलपुर निवासी सांवरराम (55) पुत्र घीसाराम जाट व उसका पुत्र दिनेश (27) रिमाण्ड पर है। इनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

25 साल से अकेले रहते थे दम्पती

पुलिस का कहना है कि मृतक घीसाराम के दो पुत्र व एक पुत्री है। आरोपी पुत्र सांवरराम गांव में ही अपने परिवार के साथ रहता है। जबकि दूसरा पुत्र गंगाराम शिकारगढ़ के कन्हैया नगर में परिवार सहित रहता है। वृद्ध दम्पती 25-30 साल से अकेले ही रहते थे। दोनों पुत्रों के बीच जमीन व शहर में एक भूखण्ड को लेकर विवाद चल रहा था। गत मार्च माह में राजस्व विभाग की ओर से जमीन को आधार कार्ड से जोड़ने के संबंध में शिविर लगाया गया था। तब सांवरराम को रिकॉर्ड में अपने हिस्से की जमीन कम होने का पता लगा था। इससे गुस्साया सांवरराम अपने पुत्र दिनेश के साथ गत 31 मार्च को पिता के घर पहुंचा था, जहां दोनों ने भारी भरकम हथियार से पिता घीसाराम (80) व मां भीखीदेवी (75) पर वार कर दिए थे। फिर दूसरे भाई को अज्ञात हमलावरों के हमले में माता पिता के घायल होने की सूचना देकर एमडीएम अस्पताल ले गया था। तीन अप्रेल को भीखीदेवी व 17 अप्रेल को घीसाराम का दम टूट गया था।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग