जोधपुर

Fake ID : युवतियों की फर्जी आइडी बना अश्लील वीडियो-फोटो वायरल किए

– दो युवक गिरफ्तार, तीन मोबाइल जब्त, मोबाइल में मिली युवतियों के नाम की चार आइडी

जोधपुरJan 18, 2023 / 12:53 am

Vikas Choudhary

Fake ID : युवतियों की फर्जी आइडी बना अश्लील वीडियो-फोटो वायरल किए

जोधपुर।
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस (Police station Kudi Bhagtasni) ने जनता कॉलोनी में सब्जी की दुकान के पास सोशल मीडिया पर युवतियों के नाम की फर्जी आइडी बनाकर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल (Fake ID of girls and viral video & photos) कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार (Two arrested in video and photo viral case) किया। इनसे तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं। इनमें युवतियों के नाम की चार आइडी और अनेक अश्लील फोटो व वीडियो मिले।
पुलिस के अनुसार सब्जी की दुकान के पास दो युवक मोबाइल से अश्लील सामग्री वायरल कर रहे थे। पुलिस ने दबिश दी तो दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर जनता कॉलोनी निवासी दीपाराम उर्फ दीपक और रूद्रवीर प्रतापसिंह को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दीपाराम के पास दो मोबाइल मिले। एक मोबाइल का लॉक खुलवाकर जांच की गई तो उसमें इंस्टाग्राम पर दो युवतियों के नाम की फर्जी आइडी मिली। एक युवती की आइडी पर 1408 पोस्टें, 103 हजार फॉलोवर्स और 308 फॉलोइंग थे। इस आइडी से 4 जनवरी को एक अन्य युवती की आइडी पर अश्लील वीडियो भेजा हुआ था।
एक अन्य युवती के नाम की फर्जी आइडी पर 798 पोस्टें, 373 फॉलोअर्स, 13 फॉलोइंग मिले। इस आइडी से 12 जनवरी को एक अश्लील वीडियो किसी अन्य युवती की आइडी पर भेजा हुआ था। इंस्टग्राम की आइडी में दो अन्य युवतियों की आइडी लॉगिन हो रखी थी। दीपाराम के पास दूसरे मोबाइल की जांच की गई तो उसमें कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिले, लेकिन संदेह के चलते उस मोबाइल को भी जब्त किया गया।
वहीं, रूद्रवीर प्रतापसिंह के पास एक मोबाइल मिला। जिसमें 23 अश्लील फोटो थे। उसने व्हॉट्सऐप पर अश्लील फोटो वायरल किए थे। ऐसे में उसकी जीबी व्हॉट्सऐप डिलीट कर दिया गया था। उप निरीक्षक सुलोचना की तरफ से मामला दर्ज कर जनता कॉलोनी निवासी दीपाराम उर्फ दीपक पुत्र जयंतीलाल प्रजापत और मूलत: मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में बिठूड़ा हाल विवेक विहार निवासी रूद्रवीर प्रताप सिंह पुत्र महेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों से तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं।

Hindi News / Jodhpur / Fake ID : युवतियों की फर्जी आइडी बना अश्लील वीडियो-फोटो वायरल किए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.