एक अन्य युवती के नाम की फर्जी आइडी पर 798 पोस्टें, 373 फॉलोअर्स, 13 फॉलोइंग मिले। इस आइडी से 12 जनवरी को एक अश्लील वीडियो किसी अन्य युवती की आइडी पर भेजा हुआ था। इंस्टग्राम की आइडी में दो अन्य युवतियों की आइडी लॉगिन हो रखी थी। दीपाराम के पास दूसरे मोबाइल की जांच की गई तो उसमें कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिले, लेकिन संदेह के चलते उस मोबाइल को भी जब्त किया गया।
वहीं, रूद्रवीर प्रतापसिंह के पास एक मोबाइल मिला। जिसमें 23 अश्लील फोटो थे। उसने व्हॉट्सऐप पर अश्लील फोटो वायरल किए थे। ऐसे में उसकी जीबी व्हॉट्सऐप डिलीट कर दिया गया था। उप निरीक्षक सुलोचना की तरफ से मामला दर्ज कर जनता कॉलोनी निवासी दीपाराम उर्फ दीपक पुत्र जयंतीलाल प्रजापत और मूलत: मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में बिठूड़ा हाल विवेक विहार निवासी रूद्रवीर प्रताप सिंह पुत्र महेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों से तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं।
वहीं, रूद्रवीर प्रतापसिंह के पास एक मोबाइल मिला। जिसमें 23 अश्लील फोटो थे। उसने व्हॉट्सऐप पर अश्लील फोटो वायरल किए थे। ऐसे में उसकी जीबी व्हॉट्सऐप डिलीट कर दिया गया था। उप निरीक्षक सुलोचना की तरफ से मामला दर्ज कर जनता कॉलोनी निवासी दीपाराम उर्फ दीपक पुत्र जयंतीलाल प्रजापत और मूलत: मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में बिठूड़ा हाल विवेक विहार निवासी रूद्रवीर प्रताप सिंह पुत्र महेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों से तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं।