फर्जी परीक्षार्थी ने पास की थी ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा
– ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 : प्रारम्भिक परीक्षा में बिठाया था डमी परीक्षार्थी- परिवादों की जांच में खुलासा, अब दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज
फर्जी परीक्षार्थी ने पास की थी ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा
जोधपुर।
शास्त्रीनगर में लाचू कॉलेज के पास स्थित राजकीय विशिष्ट पूर्व सैकण्डरी स्कूल में डेढ़ साल पहले आयोजित ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 की प्रारम्भिक परीक्षा में एक अभ्यर्थी ने फर्जी परीक्षार्थी बिठाकर परीक्षा पास की थी। मुख्य परीक्षा उसने खुद ने दी थी। दोनों परीक्षाओं में अलग-अलग फोटो व अभ्यर्थी होने पर जांच में गड़बड़ी उजागर हो गई।
पुलिस के अनुसार राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के सचिव सुनील पूनिया ने जालोर में मालवाड़ा निवासी मूल अभ्यर्थी महिपाल सिंह पुत्र राजूराम बिश्नोई और बतौर फर्जी अभ्यर्थी दिनेश पुत्र किशनलाल के खिलाफ धोखाधड़ी व राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया।
आरोप है कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त व संयुक्त शासन सचिव प्रथम को ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 में गड़बड़ी संबंधी शिकायतें मिलीं थी। जिसमें परीक्षार्थी महिपालसिंह पर फर्जी परीक्षार्थी बिठाकर पास होने का आरोप लगाया गया था। महिपालसिंह ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 की प्रारम्भिक परीक्षा में खुद के नाम से दो आवेदन पत्र भरे थे। दोनों में फोटो अलग-अलग चस्पा की गई थी। 27 दिसम्बर 2021 को शास्त्रीनगर में राजकीय विशिष्ट पूर्व सैकण्डरी स्कूल में महिपाल ने परीक्षा दी थी, लेकिन सेंटर के फोटो व आवेदन पत्र पर चस्पा फोटो अलग-अलग पाए गए। दूसरे फॉर्म का परीक्षा केन्द्र ओलम्पिक तिराहे के पास राजकीय महात्मा गांधी स्कूल अंग्रेजी माध्यम में आया था, लेकिन आरोपी अनुपस्थित पाया गया था।
फर्जी परीक्षार्थी से प्रारम्भिक परीक्षा पास करने के बाद 9 जुलाई 2022 को उदयपुर के एकलिंगपुरा स्थित राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल में मुख्य परीक्षा दी थी। जिसमें परीक्षा की स्कैन फोटो व सेंटर पर दी फोटो समान थी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रेम धणदे को जांच सौंपी गई है।
Hindi News / Jodhpur / फर्जी परीक्षार्थी ने पास की थी ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा