स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम सेवक) भर्ती परीक्षा 2016 में फर्जी अभ्यर्थी बने सरकारी स्कूल के एक और शिक्षक को गिरफ्तार किया। उसे जोधपुर के मधुबन हाउसिंग बोर्ड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से पकड़कर जयपुर ले जाया गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) वी.के. सिंह ने बताया कि प्रकरण में मूलत: बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में गडरानेडीनाडी निवासी गोपाल ढाका को गिरफ्तार किया गया। वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन हाउसिंग बोर्ड में सैकण्ड ग्रेड शिक्षक पद पर पदस्थापित है। उसे स्कूल से ही पकड़ा गया। फर्जी अभ्यर्थी बनने के मामले में उससे पूछताछ की जा रही है।