scriptRajasthan News: राजस्थान में यहां 250 बीघा से ज्यादा भूमि से हटाया अतिक्रमण, पुलिस जाब्ता रहा तैनात | Encroachment removed from more than 250 bighas of land in Rajasthan, police remained deployed | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan News: राजस्थान में यहां 250 बीघा से ज्यादा भूमि से हटाया अतिक्रमण, पुलिस जाब्ता रहा तैनात

उप तहसीलदार नितिन पुरोहित ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के आदेश की अनुपालना में 250 बीघा से अधिक भूमि पर किए गए अतिक्रमण की जमीन को मुक्त करवाया।

जोधपुरJul 07, 2024 / 03:33 pm

Santosh Trivedi

jodana news
राजस्थान के बोरुन्दा कस्बे के पुलिस थाना क्षेत्र के चौकड़ीकलां गांव में प्रशासन ने पुलिस जाब्ता के साथ ओरण, आगोर, रास्ता, गोचर किस्म की भूमि के सात खसरों की करीब ढाई सौ बीघा से भी ज्यादा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
बोरुन्दा उप तहसीलदार नितिन पुरोहित ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के आदेश की अनुपालना में राजस्व गांव चौकड़ी कलां के सरकारी भूमि के खसरा नंबर 390, 423, 427, 976/9, 976/10, 1028 एवं 1030 की ओरण, गोचर, आगोर, रास्ता किस्म की करीब 250 बीघा से अधिक भूमि पर किए गए अतिक्रमण की जमीन को मुक्त करवाया।
उन्होंने बताया कि जगह- जगह पर कच्ची पक्की दीवारें, बाड़, तारबंदी, धोरापाली को भौतिक रूप से हटाने की कार्रवाई पूरे दिन चलती रही। खसरों में बने पक्के रहवासी मकान एवं झोंपड़ी को छोड़ते हुए सभी जगह से अतिक्रमण हटाकर मुक्त करवाया गया। चौकड़ी कलां ग्राम पंचायत की ओर से उपलब्ध रहे 5 जेसीबी, 5 ट्रोलियां सहित ट्रैक्टरों के साथ ही अतिक्रमण हटाने वाले मजदूरों की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरे दिन चलती रही।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News: राजस्थान में यहां 250 बीघा से ज्यादा भूमि से हटाया अतिक्रमण, पुलिस जाब्ता रहा तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो