जोधपुर

एम्प्लॉयमेंट फेअर:271 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

बीएसएफ परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 244 अभ्यर्थियाें को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

जोधपुरFeb 12, 2024 / 07:02 pm

योगेंद्र Sen

एम्प्लॉयमेंट फेअर:271 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

जोधपुर. केंद्र सरकार की मिशन मोड भर्ती प्रकिया के तहत सोमवार को जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जोधपुर स्थित फ्रंटियर मुख्यालय पर 12वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 244 अभ्यर्थियाें को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। 27 लोगों को वर्चुअली नियुक्ति पत्र दिए गए।मिशन मोड भर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत देश के 47 स्थानों पर रोजगार मेला लगाया गया, जहां एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए।

बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी ने मंत्री शेखावत का स्वागत किया। रोजगार मेले में कुल 244 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे गए, जिसमें केन्द्र सरकार के विभिन्न विभाग, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 9, बीएसएफ के 72, सीजीएसटी के 7, सीआईएसएफ के 12, सीपीडब्लूडी के 4, सीआरपीएफ के 5, दिल्ली पुलिस के 104, ईपीएफओ के 5, एफसीआई के 2, आयकर विभाग के 5, डाक विभाग के 7, रेलवे विभाग के 8, एसएसबी के दो कार्मिक शामिल है। 27 लोगों को वर्चुअली नियुक्ति पत्र मिले।

Hindi News / Jodhpur / एम्प्लॉयमेंट फेअर:271 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.