जोधपुर

जेएनवीयू की गोपनीय शाखा में कर्मचारी ने आत्महत्या की

– पुत्र की मौत के बाद से था मानसिक परेशान

जोधपुरAug 23, 2023 / 12:16 am

Vikas Choudhary

जेएनवीयू की गोपनीय शाखा में कर्मचारी ने आत्महत्या की

जोधपुर।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय परिसर की गोपनीय शाखा के एक कमरे में मंगलवार सुबह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रस्सी के फंदे पर लटका मिला। आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है। भगत की कोठी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा।
पुलिस के अनुसार मूलत: पाली जिले में तख्तगढ़ थानान्तर्गत बिठिया गांव हाल जेएनवीयू न्यू कैम्पस के सरकारी आवास निवासी किशनलाल 50 पुत्र रामाराम मेघवाल जयनारायण व्यासा विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय की गोपनीय शाखा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। सुबह विवि के कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो गोपनीय शाखा के एक कमरे में किशनलाल को प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से पंखे के हुक पर लटका पाया। उसकी मौत हो चुकी थी। कर्मचारियों ने अधिकारियों और फिर फिर पुलिस को सूचित किया। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर आए। जांच के बाद शव नीचे उतार लिया गया। जिसे बाद में मोर्चरी भेजा गया, जहां मर्ग दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा गया।
पुलिस का कहना है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में आत्महत्या का कारण पता नहीं लग सका है। मृतक के पुत्र की डेढ़ साल पहले मौत हुई थी। जिसको लेकर वो परेशान थे।

Hindi News / Jodhpur / जेएनवीयू की गोपनीय शाखा में कर्मचारी ने आत्महत्या की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.