जोधपुर

जोधपुर में कल होगा एलीट मिस राजस्थान का ऑडिशन राउंड

मॉडलिंग क्षेत्र में जाने वाली गर्ल्स ले सकेगी भाग

जोधपुरAug 18, 2021 / 07:20 pm

जय कुमार भाटी

जोधपुर में कल होगा एलीट मिस राजस्थान का ऑडिशन राउंड

जोधपुर. जोधपुर शहर में राजस्थान के प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान-2021 के ऑडिशन का पहला राउंड गुरूवार को होगा। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में शहर की गर्ल्स भाग ले सकेगी। एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गौड़ व मौलिक शाह ने बताया कि सुबह 10 बजे से 4 बजे तक चलने वाले ऑडिशन राउंड में गर्ल्स ऑन-स्पॉट निशुल्क रजिस्ट्रेशन भी करवा सकेगी। ऑडिशन राउंड में गर्ल्स को जजेज के समक्ष अपना टैलेंट प्रदर्शित करना होगा। जिसमें जजेज मॉडल्स में कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, कैटवॉक, सेल्फ प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन स्किल्स व टैलेंट आदि की परख करेंगे। ऑडिशन के दौरान सेलेक्ट की जाने वाली 3 कंटेस्टेंट्स को जयपुर राउंड में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। गौड़ ने बताया कि इस दौरान कोरोना आपदा को देखते हुए सरकार की ओर से जारी सभी गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
एलीट मिस राजस्थान-जोधपुर सिटी के डायरेक्टर रमन कुम्भज, सुपरमॉडल और एक्ट्रेस आकांक्षा भल्ला, स्वाति जांगिड़ और रिया सेन ने शिरकत की। कार्यक्रम में एलीट मिस राजस्थान 2020 की जोधपुर सिटी फाइनलिस्ट तनु चौधरी, सुमित्रा गोदारा, ईशा अग्रवाल और जूही सेसानी के साथ हर्ष गुप्ता, स्टाइलिंग पार्टनर मनीषा मालवीय और गोपाल सिंह भाटी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान शो के डायरेक्टर रमन ने बताया कि वहीं ने बताया कि हर साल के साथ एलीट मिस राजस्थान प्रदेश वासियों के बीच एक नया सितारा खोज लाता है। ऐसे में इस साल भी हम नए टैलेंट की तलाश में निकल चुके है जिसके शुरुआत जोधपुर से की है। ऑडिशन में शामिल होने जा रहे सभी कंटेस्टेंट्स के लिए बैच तैयार किए जाएंगे, जिसमें एक बार में 35 गर्ल्स ही ऑडिशन हॉल में मौजूद रहेगी। इसके साथ ही आयोजक स्थल में 50 मीटर के दायरे में बायो सिक्योर बबल प्रोटेक्शन रखी जा रही है। वहीं हर घंटे में सैनिटाइज़ेशन, सभी कंटेस्टेंट्स के बीच सोशल डिस्टन्सिंग और मौजूदा लोगो में मास्क का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में कल होगा एलीट मिस राजस्थान का ऑडिशन राउंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.