16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड प्रोटोकॉल पालना के साथ अदा की ईद की नमाज

  घरों में सादगी से मनाई ईद, कोरोना संक्रमित बीमारों की जल्द तंदुरुस्ती के लिए मांगी दुआ

less than 1 minute read
Google source verification
कोविड प्रोटोकॉल पालना के साथ अदा की ईद की नमाज

कोविड प्रोटोकॉल पालना के साथ अदा की ईद की नमाज

जोधपुर. माहे रमजान में एक माह तक इबादत और रोजे रखने के बाद रोजेदारों के ईनाम का दिन ईदुल फितर शुक्रवार को सादगीपूर्ण ढंग से घरों में अकीदत से मनाया गया। कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ ईद की नमाज जालोरीगेट ईदगाह परिसर में सुबह अध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी की जेरे सरपरस्ती में अदा की गई जिसमें कुल दस लोगों ने भाग लिया। ईद की नमाज के बाद महामारी कोरोना से मुक्ति और देशवासियों की हिफाजत, कोरोना संक्रमित बीमारों की जल्द तंदुरुस्ती और मुल्क में अमन-चैन, खुशहाली, सौहार्द, आपसी मुहब्बत, भाईचारगी के लिए दुआएं मांगी गई। इस मौके ईदगाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद हुसैन अशरफी, शहर खतीब मोहम्मद तय्यब अंसारी, समाजसेवी इकबाल खान बैण्डबॉक्स, एमआर. मलकानी, हाजी अब्दुल गफ्फार चिश्ती, हाजी अब्दुल सलीम, हाजी मुन्ना दरबार, समाजसेवी शौकत अली लोहिया व मोहम्मद जाकिर लोदी मौजूद रहे। मुफ्ती ए आजम ने तमाम मुस्लिम समाज की ओर से पुलिस व जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारियों का आभार जताया। ईदगाह मस्जिद की ओर से पुलिस अधिकारियों का साफा व शॉल ओढ़ाकर इस्तकबाल किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से मुस्लिम समुदाय के लिए प्रेषित बधाई संदेश को इकबाल खान बैण्डबॉक्स ने पढ़कर सुनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रिश्तेदारों व मित्रों को फोन पर ईद की मुबारकबाद दी। घरों में मौजूद परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को खीर-सिवइयां खिलाकर ईद मनाई। मंडोर रोड खेतानाडी स्थित शाह मसीहउल्लाह ईदगाह में भी कोविड प्रोटोकॉल पालना के साथ सीमित अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अदा की।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग