घोर निंदनीय
शिक्षा मंत्री के लिए पोस्टर में जिस तरह की भाषा का उपयोग हुआ है, वह एक शिक्षक के लिए घोर निंदनीय है। एक शिक्षक होने के बावजूद अशोभनीय भाषा का उपयोग करके मंत्री का विरोध करने की राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय घोर निंदा करता है।- सुभाष विश्नोई, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय
अमर्यादित भाषा
तृतीय श्रेणी शिक्षक की ओर से शिक्षा मंत्री के खिलाफ जोधपुर में लगाए पोस्टर में अमर्यादित भाषा का उपयोग निंदनीय है। यह शिक्षक पद की मर्यादा के खिलाफ आचरण होने से राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील संगठन घोर निंदा करता है।- परसराम तिवाड़ी, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील
अमर्यादित भाषा अनुचित
शिक्षा मंत्री के खिलाफ तृतीय श्रेणी शिक्षक की ओर से पोस्टर और होर्डिंग लगाकर उसमें अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना उचित नहीं है। ऐसे में इस तरह की घटना का संगठन घोर निंदा करता है।- मांगीलाल बूड़िया, पूर्व संभाग उपाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत
शिक्षकों का अपमान
प्रदेश में शिक्षा का माहौल खराब होने पर शिक्षकों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को निकृष्ट कहकर उनका अपमान किया है। विभाग के मुखिया होने के नाते ऐसे विचार किसी भी शिक्षक के प्रति होना खेदजनक है।- जवरीलाल आर्य, जिलाध्यक्ष, राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ
संपूर्ण जांच होनी चाहिए
प्रजातंत्र में विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है, किंतु हल्के शब्दों का प्रयोग करना उचित नहीं है। शिक्षा मंत्री ने गंभीर आरोप लगाए हैं तो इसकी संपूर्ण जांच होनी चाहिए। जो भी दोषी हो उनके विरुद्धकार्रवाई होनी चाहिए।- इंद्रविक्रम सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन जोधपुर ग्रामीण
जांच प्रक्रियाधीन
शिक्षक शंभूसिंह मेड़तिया को शिक्षा मंत्री के खिलाफ पोस्टर लगाने से पहले ही विभाग की ओर से 16 सीसी की चार्जशीट दी गई है। ऐसे में मामले की विभागीय जांच प्रक्रियाधीन है।- पुरुषोत्तम राजपुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा