पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार सुबह जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर, रामदेवरा, पोकरण, बीकानेर, अजमेर, पाली और अजमेर सहित कई जिलों में बारिश का दौर चला। ऐसे में सर्दी के तेवर तीखे हो चुके हैं।
देर रात से ही आसमान में बादलों ने अपना डेरा डाल लिया था। वहीं किसानों के लिए यह मावठ फायदेमंद रहेगी। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी दो घंटों के भीतर पाली, अजमेर, सीकर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनूं और चूरू जिलों में मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
नागौर में हुई बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर आज नागौर में देखने को मिल रहा है। शुक्रवार तक जिले में मौसम साफ था, लेकिन रात में मौसम बदला और अलसुबह से हल्की बारिश हो रही है। बारिश से रबी फसलों को फायदा होगा। हालांकि नागौरी पान मेथी की कटी हुई फसल को बारिश से नुकसान हो सकता है। बारिश को देखते हुए आज व्यापारियों ने जिले में मेथी की खरीद भी बंद रखने का निर्णय लिया है। बारिश के साथ हवा चलने से सर्दी का असर बढ़ गया है।ओलावृष्टि की आशंका
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक नए तंत्र के सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश व ओलावृष्टि की आशंका है। नई दिल्ली में पश्चिमी विक्षोप के सक्रिय होने से मौसम बदला। जिसका असर यहां अलवर में भी देखने को मिला। यहां शुक्रवार दोपहर तक कोहरा छाया रहा। दिन के तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे दिन में सर्दी का एहसास रहा। वहीं धौलपुर में भी दिन के तापमान में करीब सात डिग्री की गिरावट रही। यह वीडियो भी देखें