प्रतापनगर थाना पुलिस ने ज्वाला विहार स्थित मकान के एक कमरे में दबिश देकर दो युवकों से 377.23 ग्राम एमडी ड्रग्स व एक मोटरसाइकिल जब्त की। बाजार में ड्रग्स की कीमत 10 लाख रुपए बताई जाती है। आरोपी मोबाइल में ऐप के जरिए एक व्यक्ति से सम्पर्क कर ड्रग्स मंगवाते थे और फिर दो-दो हजार रुपए प्रति ग्राम के भाव से युवाओं को ड्रग्स बेच रहे थे।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि शहर में सक्रिय ड्रग्स पेडलरों को चयनित करने के बाद सूची बनाकर गोपनीय नजर रखी जा रही है। इसी के तहत बजरंग व नंदकिशोर मांजू के ड्रग्स सप्लाई में सक्रिय होने का पता लगा। प्रतापनगर थाना पुलिस ने इन दोनों की गतिविधियों पर नजर रखी। इस बीच बजरंग के किराए के कमरे में भारी मात्रा में ड्रग्स होने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद पुलिस ने मकान की घेराबंदी की और फिर कमरे में दबिश दी, जहां बजरंग व नंदकिशोर मिले। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 377.25 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। पुलिस ने मूलत: भाटेलाई पुरोहितान हाल ज्वाला विहार निवासी बजरंग बिश्नोई और मूलत:भाटेलाईपुरोहितान हाल सूंथला में बिश्नोइयों का बास निवासी नंदकिशोर बिश्नोई को गिरफ्तार किया। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी नितिन दवे को जांच सौंपी गई है। उन्होंने दोनों को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें चार-चार दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। दोनों को 19 दिसम्बर को पुन: कोर्ट में पेश किया जाएगा। कार्रवाई में एएसआइ श्रीराम, हेड कांस्टेबल दलपत व पूराराम, कांस्टेबल प्रेमाराम व श्यामलाल आदि शामिल थे।