
डॉ. तरूण परमार
जोधपुर.
एयरपोर्ट थानान्तर्गत डीआरडीए कॉलोनी में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में पीएसएम विभाग के सीनियर रेजीडेंट डॉ. तरूण परमार की संदिग्ध हालात में मौत हो गईं। किसी जहरीला पदार्थ खाने से उनकी मृत्यु हुई है। परिजन का कहना है कि उन्होंने गलती या अनजाने में जहरीली गोलियां खा ली थी।
पुलिस के अनुसार मूलत: जालोर में भीनमाल हाल डिफेंस लैब की डीआरडीए कॉलोनी निवासी डॉ. तरूण परमार (48) की शुक्रवार रात तबीयत खराब हो गई थी। डिफेंस लैब में वैज्ञानिक पत्नी उन्हें तुरंत ही मथुरादास माथुर अस्पताल ले गईं, जहां इलाज के दौरान शनिवार तड़के डॉ. तरूण की मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। बाद में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा गया। आइपीएस अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व अभिषेक अंडासु ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा गया है। परिजन ने अनजाने या गलती से जहरीली गोलियां खाने की जानकारी दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता लग पाएगा।
डॉ. तरूण उम्मेद अस्पताल में वरिष्ठ रेजीडेंट डॉक्टर थे। उनका तीन दिन पहले जन्मदिन था। जो उन्होंने हंसी खुशी मनाया था। उनके भाई ने 28 अप्रेल को जालोर के भीनमाल थाने में पैतृक सम्पत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज करवाई थी। इसमें डॉ तरूण व एक अन्य भाई पर आरोप लगाए गए थे। इसके बाद से डॉ. तरूण तनाव में थे।
Published on:
04 May 2024 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
