जोधपुर

world record डा.कृति भारती की बाल विवाह निरस्त करवाने की हैट्रिक लिम्का रिकॉर्ड में दर्ज

जोधपुर। वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट और बीबीसी 100 वुमन सूची में शामिल मशहूर समाजसेविका डा.कृति भारती की आखातीज पर बाल विवाह निरस्त करवाने की हैट्रिक लिम्का रिकॉर्ड में दर्ज की गई है। उन्होंने आखातीज पर दो जिलों में तीन साल लगातार बाल विवाह निरस्त करवाए। लिम्का बुक ने उन्हें स्पेशल वन टाइम कैटेगरी में शामिल किया है।
 
 
 
 

जोधपुरMar 31, 2022 / 12:13 am

M I Zahir

जोधपुर। आखातीज पर बाल विवाह निरस्त करवाने की हैट्रिक लिम्का रिकॉर्ड में दर्ज की गई वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट और बीबीसी 100 वुमन सूची में शामिल मशहूर समाजसेविका डा.कृति भारती।

जोधपुर. वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट और बीबीसी 100 वुमन सूची में शामिल अंतररराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त समाजसेविका डा.कृति भारती का नाम अब लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती का यह नाम अबूझ सावा माने जाने वाले आखातीज पर बाल विवाह करवाने की कायम परम्परा के विपरीत लगातार आखातीज पर बाल विवाह निरस्त करवाने की अनूठी मुहिम चलाने के लिए इस रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। डॉ.कृति भारती ने आखातीज पर ही लगातार तीन साल तक दो जिलों में बाल विवाह निरस्त करवाकर ऐतिहासिक हैट्रिक कायम की थी। लिम्का बुक ने डॉ.कृति का नाम स्पेशल वन टाइम कैटेगरी में शामिल किया है। देश में अब तक केवल डॉ.कृति भारती का नाम ही बाल विवाह निरस्त की अनूठी मुहिम के लिए सात रिकॉर्ड में दर्ज है।
डॉ.कृति भारती ने आखातीज पर मासूमों को बाल विवाह की बेडियों से मुक्ति के लिए बाल विवाह निरस्त करवाने के संदेश के साथ अनूठी पहल की थी। अब तक 43 जोडों के बाल विवाह निरस्त करवा चुकी डॉ.कृति भारती ने वर्ष 2015 की आखातीज के मौके पर जोधपुर पारिवारिक न्यायालय से दो नाबालिग जोडों का तीन दिन की प्रक्रिया में बाल विवाह निरस्त करवाया था। इसके बाद वर्ष 2016 में भी आखातीज के मौके पर जोधपुर पारिवारिक न्यायालय में एक जोडे का बाल विवाह निरस्त करवाया था। वहीं वर्ष 2017 में भी आखातीज के मौके पर अजमेर पारिवारिक न्यायालय में बाल विवाह निरस्त करवाया। ऐसे में आखातीज पर लगातार तीन साल बाल विवाह निरस्त करवाने की अनूठी हैट्रिक बनी। डॉ.कृति भारती के बाल विवाह निरस्त करने के हैट्रिक रिकॉर्ड को अब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिला है। लिम्का बुक ने डॉ.कृति का नाम स्पेशल वन टाइम कैटेगरी में शामिल किया है, जिससे अब इस रिकॉर्ड के तोडने संबंध में कोई दावा कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। इससे पूर्व भी डॉ.कृति का नाम आखातीज पर बाल विवाह निरस्त की हैट्रिक के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में भी वर्ष 2019 में नाम दर्ज हो चुका है।

अब तक सात रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
डॉ.कृति भारती ने आखातीज के मौके पर ही वर्ष 2012 में देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था। जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स आदि में दर्ज किया गया था। अब तक 43 जोडों के बाल विवाह निरस्त करवा चुकी डॉ.कृति भारती ने वर्ष 2015 में तीन दिन की न्यायिक प्रक्रिया से ही दो जोडों के बाल विवाह निरस्त करवाने का भी रिकॉर्ड कायम किया था। जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया, यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है। रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र से चीफ जस्टिस ऑफ राजस्थान ने डॉ.कृति व पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश को सम्मान से नवाजा था। आखातीज पर बाल विवाह निरस्त की हैट्रिक के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में भी वर्ष 2019 में नाम दर्ज हो चुका है। गौरतलब है कि डॉ.कृति भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाने के बाद अब तक 43 जोडों के बाल विवाह निरस्त करवाए हैं।

Hindi News / Jodhpur / world record डा.कृति भारती की बाल विवाह निरस्त करवाने की हैट्रिक लिम्का रिकॉर्ड में दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.