————- दोहरीकरण का यह होगा फायदा
– जोधपुर मंडल में रेल दोहरीकरण पूरा होने के बाद ट्रेनों के संचालन समय में कमी आएगी।
– सवारी गाड़ियां समय पर अपने गंतव्य स्थल को पहुंचेगी। – मालगाड़ियों का संचालन सुगम होगा और निर्धारित स्टेशन तक जल्दी पहुंच सकेगी।
———————– इन रेल खंडों पर पूरा हुआ दोहरीकरण कार्य
– 82.02 किमी बोरावड-मेड़ता रोड खंड पर ।
– 26 किमी द्वितीय खंड में मेड़ता रोड से खारिया खंगार पर।
– 30 किमी खारिया खंगार से पीपाड़ रोड तक। ——-
94 किमी रेल खंडों पर चल रहा काम – 50 किमी कुचामन सिटी से फुलेरा खंड पर।
– 44 किमी पीपाड़ से राई का बाग तक।