जोधपुर

सतर्क रहें, ऐसा कुछ ना करें जो मुद्दा बनें, गलत प्रभाव पड़े : सीएस शर्मा

– मुख्य सचिव व डीजीपी उमेश मिश्रा ने जोधपुर संभाग में अपराध और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की- कमिश्नर व आइजी के साथ ही डीसीपी व प्रत्येक एसपी से जिले के अपराध व रोकथाम की जानकारी ली

जोधपुरJul 16, 2023 / 12:56 am

Vikas Choudhary

सतर्क रहें, ऐसा कुछ ना करें जो मुद्दा बनें, गलत प्रभाव पड़े : सीएस शर्मा,सतर्क रहें, ऐसा कुछ ना करें जो मुद्दा बनें, गलत प्रभाव पड़े : सीएस शर्मा

जोधपुर।
राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों खासकर पुलिस अधीक्षक व डीसीपी को निर्देश दिए कि चुनाव सिर पर हैं। त्यौहार व शादियों की सीजन भी आने वाली है। इसलिए विशेष सतर्क रहें। ऐसा कुछ भी ना करें और ना ही कुछ कहें जो मुद्दा बन जाएं। (CS Usha Sharma)
सीएस शर्मा ने जोधपुर संभाग व पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में यह दिशा निर्देश दिए। अपराध पर नियंत्रण के साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने व विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। (DGP Umesh mishra)
हर जिले के दो सालों के अपराध की समीक्षा की
सीएस शर्मा व डीजी उमेश मिश्रा ने जोधपुर संभाग के प्रत्येक एसपी, कमिश्नरेट के दोनों डीसीपी से पिछले दो साल के अपराधों की जानकारी ली। अपराध रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। विभिन्न एक्ट में कार्रवाइयां, हिस्ट्रीशीटरों व हार्डकोर को पाबंद के बारे में अवगत कराया गया।
चुनावी तैयारियां शुरू की, बूथों का विवरण लिया
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विस्तार से चर्चा की गई। चुनावी तैयारियां, कार्य योजना, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नाकों का चयन, संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों व क्षेत्रों का चिह्निकरण और बूथों के सत्यापन और आवश्यक ऐहतियाती उपायों के बारे में विचार किया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बूथों का विवरण जुटाने व तैयारियां शुरू करने की जानकारी दी।
आमजन से संवाद करें, भ्रमण करें
शांति व साम्प्रदायिक सदभाव को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया गया। साम्दायिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र व मुद्दों पर मंथन कर समाधान निकालने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में प्रभावी व ठोस कार्य योजना पर बल दिया गया। कम्यूनिटी पुलिसिंग से होने वाले कार्यों की सराहना की गई। नियमित मॉनिटरिंग, भ्रमण व आमजन से संवाद पर बल दिया गया। सीमावर्ती बाड़मेर, जैसलमेर में इंटेलीजेंस, आर्मी, बीएसएफ आदि के साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया गया। डीजीपी मिश्रा ने कहा कि पुलिस व प्रशासन एक टीम की तरह समन्वय से कार्य करें।डीजीपी कानून व्यवस्था राजीव शर्मा ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।
लगातार छह घंटे चली बैठक
पुलिस लाइन सभागार में डीजीपी मिश्रा की अध्यक्षता में अपराह्न 3.30 बजे अपराध समीक्षा बैठक शुरू हुई। शाम को मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई। जो रात नौ बजे तक चली। बैठक में एडीजी अपराध दिनेश एमएन, संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा, आइजी रेंज जयनारायण शेर, पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, आशीष गुप्ता, अरूण पुरोहित, डा भंवरलाल व निशान जैन, डीसीपी गौरव यादव व डॉ अमृता दुहन, एसपी धर्मेन्द्रसिंह, गगनदीप सिंगला आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Jodhpur / सतर्क रहें, ऐसा कुछ ना करें जो मुद्दा बनें, गलत प्रभाव पड़े : सीएस शर्मा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.