जोधपुर

जोधपुर में नहीं थम रहे हैं अवैध डोडा पोस्त तस्करी के मामले, धरपकड़ में अंधेरे का फायदा उठा चालक हुआ फरार

पुलिस को अंदेशा है कि आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई के लिए मादक पदार्थ ले जाया जा रहा होगा।

जोधपुरFeb 25, 2019 / 04:24 pm

Harshwardhan bhati

जोधपुर में नहीं थम रहे हैं अवैध डोडा पोस्त तस्करी के मामले, धरपकड़ में अंधेरे का फायदा उठा चालक हुआ फरार

जोधपुर. झंवर थाना पुलिस ने रविवार रात धवा व सेवाला रोड पर नाकाबंदी के दौरान पीछा करके कार से एक क्विंटल ग्यारह किलो डोडा पोस्त बरामद किया। चालक अंधेरे में भाग निकला। थानाधिकारी लेखराज सियाग के अनुसार गश्त के दौरान धवा से सेवाला रोड पर नाकाबंदी की गई। इस बीच, एक कार तेज रफ्तार में आती नजर आई। संदिग्ध दिखने पर उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक कार को और तेजी से भगाने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो अंधेरे में चालक कार को लावारिस छोडकऱ भाग निकला। तलाशी लेने पर कार में बारह कट्टों में भरा एक सौ ग्यारह किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। बाड़मेर जिले में बालोतरा नम्बर की कार जब्त कर ली गई है। इस आधार पर आरोपी की पहचान कर तलाश करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस को अंदेशा है कि आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई के लिए मादक पदार्थ ले जाया जा रहा होगा।
कार में अफीम का 6.6 किलो दूध जब्त, दो गिरफ्तार
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की जोधपुर इकाई ने उदयपुर जिले में गोगुन्दा टोल प्लाजा पर कार से अफीम का 6.6 किलो दूध जब्त कर चालक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया। मादक पदार्थ की आपूर्ति प्रतापगढ़ में छोटी सादड़ी से सांचौर में होनी थी। एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक विजेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ से मादक पदार्थ की बड़ी खेप निकलने की सूचना पर ब्यूरो ने गोगुन्दा टोल प्लाजा के पास जांच शुरू की। शनिवार को संदिग्ध नजर आई एक कार को रोक तलाशी लेने पर अफीम का 6.6 किलो दूध बरामद हुआ। एनसीबी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार में सवार छोटी सादड़ी थानान्तर्गत कुण्डाल निवासी गुणवंतलाल पाटीदार पुत्र रामनारायण और बसेड़ा निवासी श्यामलाल पुत्र नानूराम मीणा को गिरफ्तार कर कार भी जब्त की गई। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे छोटी सादड़ी से मादक पदार्थ की खेप लेकर रवाना हुए थे और जालोर जिले में सांचौर तहसील के तस्करों को सप्लाई देनी थी। आरोपियों से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस मादक पदार्थ मंगवाने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दोनों आरोपियों को उदयपुर की एनडीपीएस एक्ट मामलात की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में नहीं थम रहे हैं अवैध डोडा पोस्त तस्करी के मामले, धरपकड़ में अंधेरे का फायदा उठा चालक हुआ फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.