माता का थान थानान्तर्गत कीर्ति नगर स्थित किराए के मकान में बने क्लिनिक में बुधवार दोपहर होम्योपैथिक चिकित्सक का शव चद्दर के फंदे से लटका मिला। पुलिस को अंदेशा है कि डॉक्टर पत्नी से विवाद के चलते उसने आत्महत्या की। परिजन को सूचित कर शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण ने बताया कि मूलत: जयपुर में छतरपुरा के जाहोता हाल कीर्ति नगर निवासी डॉ. अजय कुमार जाटोलिया (35) पुत्र हरिराम रैगर ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। वो पिछले तीन साल से करवड़ स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय में संविदा पर सहायक प्रोफेसर पद पर कार्यरत थे और कीर्ति नगर में किराए के मकान में रहते थे। मकान के एक कमरे में होम्योपैथिक क्लिनिक चला रहे थे। जालोरी गेट स्थित होम्योपैथिक अस्पताल में कार्यरत साथी डॉक्टर ने दोपहर में डॉ. अजय कुमार को फोन लगाए, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। तब वो डॉ. अजय के कीर्ति नगर स्थित किराए के मकान पहुंचे, जहां खिड़की से अंदर झांककर देखा तो क्लिनिक व रसोई के बीच वाली दीवार के वेंटीलेटर पर चद्दर के फंदे से अजय को लटका देखा। चिल्लाने पर मकान मालिक व अन्य लोग वहां आए। दरवाजा तोड़कर सभी अंदर घुसे, जहां अजय कुमार क्लिनिक में वेंटीलेटर पर चद्दर पर लटका हुआ था। उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। एफएसएल को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करवाए गए। पत्नी व परिजन को सूचित करने के बाद शव मोर्चरी भेज दिया गया। संभवत: गुरुवार को परिजन के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।