जोधपुर

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए मंडोर गार्डन में बांटे मास्क

तांगा रैली निकाल किया जागरूक

जोधपुरDec 11, 2020 / 10:13 pm

जय कुमार भाटी

जोधपुर. जिला प्रशासन, नगर निगम व टूरिज्म विभाग की ओर से मंडोर उद्यान में कोरोना रोकथाम को लेकर मास्क का वितरण किया गया। ऐसे में काला गोरा भैरव मंदिर में जात-धोक देने आए नवविवाहित दंपति को मास्क वितरित करते टूरिज्म विभाग के कर्मचारी।

जोधपुर. कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे जन आंदोलन अभियान के तहत शहर में शुक्रवार को तांगा रैली निकाली गई। यह रैली बरकतुल्लाह खान स्टेडियम से रवाना होकर जालोरी गेट पर संपन्न हुई। महापौर दक्षिण वनीता सेठ, नगर निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व तोमर, नगर निगम दक्षिण आयुक्त अमित यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यहां महापौर सेठ ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे की अपील की। दोनों आयुक्त ने शहर में चल रहे आंदोलन के बारे में बताया।
मंडोर गार्डन में बांटे मास्क
पर्यटन विभाग और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में मंडोर गार्डन में मास्क का वितरण किया गया। पर्यटन अधिकारी सरिता फिड़ौदा, सहायक पर्यटन अधिकारी अनिल लोल ने 500 से अधिक मास्क वितरित किए।
स्टार कैम्पेन में किया दुकानों का निरीक्षण
मिशन जीवन रक्षा के तहत शुरू किए गए स्टार कैम्पेन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने कमेटी के सदस्यों के साथ भाटी चौराहे पर दो दुकानों का निरीक्षण किया। इसमें यह प्रयास किया जा रहा है कि सभी प्रतिष्ठान, दुकानें, सरकारी व अद्र्ध सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट जिनके द्वारा कोविड गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है, उन्हें स्टार कैंपेन के नाम से सम्मानित किया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए मंडोर गार्डन में बांटे मास्क

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.