जोधपुर

उद्यमियों से कोरोना महामारी के कारण आ रही समस्याओं पर की चर्चा

– बालोतरा-बाड़मेर के उद्यमियों से की चर्चा

जोधपुरJan 23, 2022 / 11:22 pm

Amit Dave

उद्यमियों से कोरोना महामारी के कारण आ रही समस्याओं पर की चर्चा

जोधपुर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल ने लघु उद्योग भारती बालोतरा व बाड़मेर इकाई के पदाधिकारियों व टेक्सटाइल उद्यमियों से कोरोना महामारी के कारण आ रही समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बालोतरा के टेक्सटाईल उद्योग के विकास के लिए उत्पादन तकनीक में और अधिक सुधार की जरुरत बताते हुए कहा कि यहां का टेक्सटाईल उद्योग विश्व में अग्रणी छाप स्थापित कर सकता है। उद्यमियों ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए समान नियम निर्धारण सहित कई सुझाव दिए। उन्होंने बाड़मेर क्षेत्र में अनार, खजूर व अंजीर उत्पादन केन्दों का अवलोकन कर इन्हें और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता जताई। इस दौरान लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठनमंत्री प्रकाशचन्द्र, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष शंातिलाल बालड़, जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चौपड़ा, प्रान्त संयुक्त महासचिव सुरेशकुमार विश्नोइ सहित अनेक उद्यमी साथ थे।

304 तकनीकी पदों को समाप्त करने का निर्णय का विरोध शुरू
राजस्थान जलदाय कर्मचारी महासंघ ने जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग राजस्थान की ओर से विभिन्न खंडों व उपखंडों से 304 तकनीकी पदों को समाप्त करने की निंदा की है। महासंघ के प्रदेशध्यक्ष जेठाराम डूडी व प्रदेश महामंत्री किशोर नाथ सिसोदिया के अनुसार कार्यरत कर्मचारियों सहित स्वीकृत कुल पदों व आईएफ एमएस के बजट मॉडयूल पर अंकित पदों में विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हुई है। यही कारण रहा कि सरकार ने कार्यरत व स्वीकृत आवंटित पदों के विवरण का बजट अनुसार मिलान नहीं होने के कारण इन 304 तकनीकी पदों को समाप्त करने के निर्देश दिए है। मीडिया प्रवक्ता मंगाराम कालीराणा के अनुसार महासंघ मांग करता है कि विभाग समाप्त किए गए इन 304 पदों को आवश्यक कार्रवाई कर सरकार से पुन: सृजित कराने की कार्रवाई करें। अन्यथा कर्मचारियों की ओर से प्रदेशव्यापी किया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / उद्यमियों से कोरोना महामारी के कारण आ रही समस्याओं पर की चर्चा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.