
जोधपुर. जीवन में नवीनता, आरोग्य, शांति-समृद्धि से जुड़े पंचपर्व की शुरुआत सोमवार को प्रथम पर्व धनतेरस से हो जाएगी। जोधपुर सहित समूचे मारवाड़ में खुशियों के दीप जगमगाएंगे। फोटो : एसके मुन्ना

पांच दिनों तक त्योहारी रंगत में पूजन व घर आंगन में दीपमालिकाएं सजाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। जोधपुर में कई घरों में शनिवार को कार्तिक एकादशी से ही घर आंगन के कंवळे दीयों से रोशन किए गए। फोटो : एसके मुन्ना

पंचपर्व के स्वागत को तैयार जगमगाती सूर्यनगरी का विहंगम दृश्य। फोटो : एसके मुन्ना

पंच पर्व दीपोत्सव के मौके पर जोधपुर की शान क्लॉक टॉवर (घंटाघर) जब सतरंगी रोशनी से नहाया तो इसकी खूबसूरती और नायाब स्थापत्य खिल उठा। शनिवार रात जिस किसी की नजर इस पर गई, बोल पड़ा- वाह ...क्या शानदार नजारा है...। सतरंगी रोशनी में लिपटे घंटाघर का नयनाभिराम नजारा। फोटो : एसके मुन्ना

ऐसा ही आकर्षक नजारा जोधपुर के मुख्य बाजारों में देखने को मिल रहा है। फोटो : एसके मुन्ना

रेलवे स्टेशन रोड स्थित विभिन्न प्रोडक्ट्स की दुकानों सहित मुख्य मार्ग को प्रतिष्ठानों के व्यवसायियों की ओर से आकर्षक रूप से सजाया गया है। फोटो : एसके मुन्ना

वहीं रेलवे स्टेशन भी आकर्षक रोशनी से अछूता नहीं रह सका। इसकी दमक देख जोधपुर आने वालों को यह स्वत: ही ज्ञात हो गया कि उनका स्वागत झिलमिलाती रोशनियों के साथ हुआ है। फोटो : एसके मुन्ना