जोधपुर। लोकदेवता बाबा रामदेव का पुण्य दिवस (समाधिस्थ होने का दिन) सोमवार को बाबे री दसम के रूप में श्रद्धा से मनाया गया। मुख्य समारोह मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में हुआ। सुबह 6 बजे महाआरती से पहले पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया। सुबह 6.15 बजे 51 ज्योत से बाबा की महाआरती की गई। शाम 7 बजे महाआरती व महाप्रसादी वितरण के साथ ही मसूरिया मेला भी सम्पन्न होगा।
जोधपुर•Sep 25, 2023 / 11:32 am•
Rakesh Mishra
Hindi News / Videos / Jodhpur / बाबे री दसमः अल सुबह हुई महाआरती, लगाया 11 हजार लड्डुओं का भोग, देखें VIDEO