जोधपुर

Rajasthan Weather Alert: इस दिन से बेहाल करेगी सर्दी, मौसम विभाग ने जारी की नई चेतावनी

IMD Weather Alert: राजस्थान में अब धीरे-धीरे ठंड का असर तेज हो जाएगा। अभी दिन और राहत में ठंड का अहसास हो रहा है।

जोधपुरNov 13, 2024 / 10:17 am

Rakesh Mishra

Weather Alert: मारवाड़ में तापमान में उतार-चढ़ाव मंगलवार को भी बना रहा। मंगलवार को शहर में दिन का पारा 35 डिग्री के नीचे आ गया, लेकिन तीखी धूप दिनभर निकली रही। अभी भी दिन में लोग एसी और पंखों का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार रात और दिन के तापमान में 18 नवंबर से और अधिक गिरावट आने की संभावना है।
सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा जो सामान्य से डेढ़ डिग्री अधिक था। सोमवार को तापमान 16.7 डिग्री था। तापमान कम होने से सुबह-सुबह हल्की सर्दी का अहसास बना रहा। दोपहर में पारा 34.7 डिग्री पर पहुंचा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। शाम को तापमान मेें फिर से तेजी से गिरावट आने लग गई। रात को हल्की सर्दी का मौसम रहा।
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में बदलते मौसमी मिजाज के चलते अब धीरे-धीरे ठंड अपने पांव पसारने लगी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से तापमापी का पारा 21 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट से तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सवेरे गुलाबी ठंडक के बीच देश-विदेश से आए सैलानियों ने सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए पर्यटन यात्रा का लुत्फ उठाया। सवेरे सूर्योदय के समय सूरज व बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। हल्की ठंड से बचाव को लेकर लोगों ने हल्के ऊनी वस्त्रों का सहारा लिया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather Alert: जानिए कब से कोहरा करेगा आम जनता को परेशान, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट जारी

भ्रमणकारियों ने भी चाय की थड़ियों पर अदरक की चाय का स्वाद लेते हुए सुबह की सैर का आनन्द लिया। दोपहर के समय धूप का असर रहा। दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करने आए सैलानियों ने नौका विहार करते हुए पहाड़ियों के प्राकृतिक दृश्यों को कैमरे में कैद किया।
यह भी पढ़ें

Jodhpur Air Pollution: जोधपुर शहर में इस सड़क पर सर्वाधिक प्रदूषण, मण्डोर में सबसे शुद्ध हवा

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Weather Alert: इस दिन से बेहाल करेगी सर्दी, मौसम विभाग ने जारी की नई चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.