14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइक्लोथोन ने दिया सनसिटी को प्रदूषण मुक्त रखने का सन्देश

-प्रतिभागियों ने उत्साह से की शिरकत

less than 1 minute read
Google source verification
साइक्लोथोन ने दिया सनसिटी को प्रदूषण मुक्त रखने का सन्देश

साइक्लोथोन ने दिया सनसिटी को प्रदूषण मुक्त रखने का सन्देश

जोधपुर. रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार तथा रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर राउंड टाउन के संयुक्त तत्वावधान तथा बाइकिंग क्लब के सहयोग से रविवार को आयोजित साइक्लोथोन ने सनसिटी को प्रदूषण मुक्त रखने व अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन साइकिल का उपयोग करने का सन्देश दिया। क्लब की अध्यक्ष डॉ. नीता जैन व सचिव टोनिका सांखला ने बताया कि एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज से सुबह रवाना हुई रैली को मुख्य अतिथि आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक करणीदान चारण तथा विशेष अतिथि रोटरी क्लब 3053 के डिस्ट्रिक गवर्नर संजय मालवीय व असिस्टेंट गवर्नर त्रिलोक जिन्दल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शिकारगढ स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसमें 6 वर्ष से 65 आयु वर्ग के तकरीबन 400 प्रतिभागियों ने 10 व 20 किमी की साइकिल रैली में उत्साहजनक शिरकत की। साइक्लोथोन में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेताओ का आकर्षक पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा लक्की ड्रॉ के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कैंसर अवेयरनेस को प्रमोट करने के उद्धेश्य से आयोजित रैली में क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने सहयोग दिया। इस मौके अमिगो क्लब की ओर से दो जरूरतमंदों को नि:शुल्क साइकिल भेंट की गई। अमीगों बाइकर्स क्लब व अजीत साइकिल ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। रोटरी क्लब के पीडीजी प्रियेश भंडारी, बाइकिंग क्लब के पदाधिकारी, संस्कार क्लब अध्यक्ष डॉ. नीता जैन, सचिव टोनिका सांखला तथा रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर राउंड टाउन के अध्यक्ष मुकेश सिंघवी व सचिव रौनक लूंकड ने विजेताओं को सम्मानित किया।