जोधपुर

Cyclone Biparjoy in Rajasthan: कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान, फिर भी आज इन जिलों पर बरपाएगा कहर, होगी भारी बारिश

शनिवार को जोधपुर, पाली, सिरोही जिलों में भारी से भारी बारिश (Cyclone Biparjoy in Rajasthan) का अलर्ट है। कुछ पॉकेट्स में 150 से 200 मिलीमीटर बरसात हो सकती है

जोधपुरJun 17, 2023 / 09:25 am

Rakesh Mishra

जोधपुर। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy in Rajasthan) का असर शुक्रवार दोपहर बाद जोधपुर में दिखना शुरू हो गया। बादलों की घटाटोप के साथ बौछारें गिरी। देर शाम मूसलाधार बारिश से सड़कों पर बाळा आ गया। पनाळे फूट पड़ी। रात साढ़े आठ बजे तक शहर में 28.1 मिमी बरसात दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather Alert: बिपरजॉय के बाद आने वाला है एक और खतरनाक तूफान, बड़ा अलर्ट जारी

बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) ने आधी रात को बाड़मेर-जालोर के रास्ते राजस्थान में प्रवेश किया। शनिवार दोपहर बाद इसके जोधपुर के ऊपर से गुजरने की संभावना है। ऐसे में शनिवार को जोधपुर, पाली, सिरोही जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट है। कुछ पॉकेट्स में 150 से 200 मिलीमीटर बरसात हो सकती है। हालांकि राजस्थान में प्रवेश के समय बिपरजॉय (Biparjoy in Rajasthan) कमजोर हो गया और इसकी कैटेगरी चक्रवाती तूफान से घटकर डीप डिप्रेशन पर आ गया। शनिवार को यह डिप्रेशन में बदल जाएगा। जोधपुर संभाग में रविवार तक तूफान का असर रहेगा। बिपरजॉय की दिशा उत्तरी-पूर्वी होने की वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में सोमवार तक झमाझम बारिश चलेगी।
यह भी पढ़ें

Weather Update: बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग का नया अलर्ट, इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश

सुबह से ही बादलों का लगा रहा डेरा

सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री रहा। सुबह से ही बादलों का डेरा लगा रहा, जिसके चलते दिनभर उमस भरा मौसम बना रहा। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ करीब बीस मिनट तक बारिश हुई। अपराह्न 3.30 बजे से फिर से मेघ बरसे। शाम सात बजे मूसलाधार शुरू हुई, जिससे शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। घर लौट रहे शहरवासी बरसात में फंस गए। कई लोग भीगते-भीगते पहुंचे। दोपहर में तापमान 35.3 डिग्री रहा। शनिवार को पारे में और अधिक गिरावट आने से गर्मी से पूरी तरीके से राहत की संभावना है।

नगर निगम ने परखी तैयारियां

नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ और आयुक्त उत्सव कौशल ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर तैयारियों को परखा। शिप हाउस स्थित नगर निगम कार्यालय में आपदा से निपटने के लिए कर्मचारियों ने मिट्टी के कट्टे भरकर रखे।

Hindi News / Jodhpur / Cyclone Biparjoy in Rajasthan: कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान, फिर भी आज इन जिलों पर बरपाएगा कहर, होगी भारी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.