जोधपुर

अगर आपके पास भी है क्रेडिट कार्ड तो भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना खाली हो जाएगा खाता, जानिए कैसे

ठग ने कहा कि उसने फोन-पे में रुपए जमा किए हैं। पीड़ित के फोन-पे खोलते ही खाते से रुपए निकलना शुरू हो गए

जोधपुरJul 02, 2023 / 09:36 am

Rakesh Mishra

ऑनलाइन फ्रॉड

जोधपुर। करवड़ थानान्तर्गत जुड गांव में क्रेडिट कार्ड बंद होने व 45 सौ रुपए पेनल्टी लगने का झांसा देकर एक जने से दो ऐप डाउनलोड कराए और मोबाइल हैक कर खाते से 91 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस के अनुसार जुड गांव निवासी राजेश पुत्र मानाराम बिश्नोई के साथ 91315 रुपए की साइबर ठगी हुई है।
यह भी पढ़ें

पहले स्टंट कर बाइक को मारी टक्कर, फिर अस्पताल पहुंच किया हंगामा, सिर में घुसा दिया चाकू, जानें पूरा मामला


28 जून की दोपहर 12 बजे उसके मोबाइल पर अनजान नम्बर से कॉल आया था। उसे कहा कि क्रेडिट कार्ड बंद होने वाला है। साथ ही 45 सौ रुपए पेनल्टी भी लगाई जाएगी। बातों में आकर युवक ने अपने मोबाइल में रस्ट डेस्क और एसबीआइ ब्लॉक एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाए। फिर गूगल पर जाकर एसबीआइ कार्ड लॉगिन कराया।
यह भी पढ़ें

Vande Bharat Train: तूफानी रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, होंगे 16 कोच, इतना होगा किराया


ठग ने कहा कि उसने फोन-पे में रुपए जमा किए हैं। पीडि़त के फोन-पे खोलते ही खाते से रुपए निकलना शुरू हो गए। उसके खाते से 91315 रुपए निकाल लिए गए। इतना ही नहीं, साइबर ठग ने उसका कॉल भी दूसरे मोबाइल नम्बर पर फॉरवर्ड कर दिया गया। जो भी कॉल व संदेश आते वो ठग के मोबाइल में जाने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Hindi News / Jodhpur / अगर आपके पास भी है क्रेडिट कार्ड तो भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना खाली हो जाएगा खाता, जानिए कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.