कई प्रकार से डेटा लीक
कई स्तर पर डेटा ब्रीच हो रहा है। इसमें यदि आपने अपनी आईडी किसी अन्य कम्प्यूटर या मोबाइल पर खोली है या फिर किसी ऐसी वेबसाइट पर गूगल मेल से लॉग इन किया है तो वहां से डेटा लीक होने का खतरा रहता है। यह भी पढ़ें
जयपुर बना ठगों का ठिकाना, साधु बनकर लोगों को फंसाते, पुलिस ने ऐसे तोड़ा मकड़जाल
ये कर सकते हैं उपाय
- 1930 पर कॉल कर तुरंत साइबर फ्रॉड की जानकारी देनी चाहिए।
- नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर तुरंत शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।
- इस पोर्टल पर फाइनेंशियल फ्रॉड, वुमेन-चाइल्ड रिलेटेड फ्रॉड सहित अन्य कैटेगरी में जानकारी भरनी होती है।
- स्थानीय साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवानी चाहिए।
केस 2 : एक दुकानदार के पास फोन आता है। फोन करने वाला आप को इंटेलिजेंस का इंस्पेक्टर बताता है। कहता है कि आपकी मोबाइल हिस्ट्री बताती है कि आप लगातार पोर्न देख रहे हैं। धमकाता है कि यह गैरकानूनी है और आपको सजा हो सकती है। उसको भी दिल्ली की एक कोर्ट में हाजिर होने को कहा जाता है।