जोधपुर

Cyber Crime : दोस्त बनकर निवेश का झांसा, 25.64 लाख रुपए ठगे

– सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर ज्योतिषी से धोखाधड़ी, गिरफ्तारी का डर दिखाकर वसूली

जोधपुरOct 17, 2024 / 12:08 am

Vikas Choudhary

पुलिस स्टेशन सूरसागर

जोधपुर.
मण्डोर थानान्तर्गत बालसमंद क्षेत्र के नया बास में साइबर ठग ने सोशल मीडिया पर एक ज्योतिषी से मित्रता करने के बाद निवेश का झांसा देकर 25.64 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीडि़त ने डमी खाते में दर्शाए यूएस डॉलर निकालने की रिक्वेस्ट भेजी तो ठग ने गिरफ्तारी का डर दिखाकर टैक्स जमा करने के नाम पर 7.24 लाख रुपए वसूल लिए।
पुलिस के अनुसार नया बास निवासी संतोष कुमार जोशी नामक ज्योतिषी से 25.64 लाख रुपए की साइबर ठगी की गई है। आरोप है कि जून में ज्योतिषी की सोशल मीडिया आइडी पर सेंड्रा सुदर्शन नामक व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। इसे स्वीकार करने के बाद दोनों के बीच चैट होने लगी। कुछ दिन बाद उस व्यक्ति ने निवेश के बारे में बातचीत करनी शुरू कर दी।

लिंक भेजा, कहा-ज्यादा मुनाफा मिलेगा

ठग ने तीन जुलाई को एक लिंक भेजकर एनएफपी में निवेश करने को कहा। जिसमें अधिक मुनाफा मिलने का झांसा दिया गया। ठग ने उससे कहा कि एनएफपी से अमरीकन शेयर मार्केट में निवेश किया जाता है। प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार को निवेश करने पर अधिक मुनाफा होता है। झांसे में आए ज्योतिष ने 29 जुलाई को 2.50 लाख रुपए आरटीजीएस से जमा करवाए थे। फिर अलग-अलग किस्तों में 23,14,516 रुपए और जमा करा दिए थे।

फिर दिया खाते में यूएस डॉलर आने का झांसा

दो अगस्त को पीडि़त के ट्रेड आइवी में 52,709 यूएस डॉलर जमा होने का पता लगा। उत्साह में ज्योतिषी ने 27 सौ यूएस डॉलर निकालने के लिए रिक्वेस्ट डाली। 48 घंटे में खाते में रुपए आने की जानकारी मिली। निर्धारित समय बीतने पर खाते में यूएस डॉलर नहीं मिले तो ज्योति ने सेंड्रा को मैसेज किया। जवाब में उसे अवगत कराया गया कि खाते में 40 हजार से अधिक यूएस डॉलर हो गए हैं। इसलिए अमरीकन कानून के तहत 10.40 लाख रुपए टैक्स देना होगा। यह सुनते ही पीडि़त ने रुपए जमा करवाने से इनकार कर दिया। साइबर ठग ने एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तारी का डर दिखाया। तब पीडि़त ने 7,24,516 रुपए आरटीजीएस से जमा करवा दिए, लेकिन उसे निवेश के बदले कोई प्रतिफल नहीं मिला।

Hindi News / Jodhpur / Cyber Crime : दोस्त बनकर निवेश का झांसा, 25.64 लाख रुपए ठगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.