scriptजोधुपर में दो और पॉजिटिव मिलते ही चार थाना क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू, आवाजाही के सभी मार्ग हुए सील | Curfew In Jodhpur Due To Coronavirus Case In Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

जोधुपर में दो और पॉजिटिव मिलते ही चार थाना क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू, आवाजाही के सभी मार्ग हुए सील

जोधपुर में कोरोना ( Coronavirus In Jodhpur ) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को दो और पॅाजिटिव मिले। जोधपुर में अब कुल कोरोना के दस पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। देर शाम जोधपुर में चार थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू ( Curfew In Jodhpur ) लगा दिया है। ( Coronavirus In Rajasthan )

जोधपुरApr 03, 2020 / 02:14 am

abdul bari

Curfew In Jodhpur Due To Coronavirus Case In Jodhpur

Curfew In Jodhpur Due To Coronavirus Case In Jodhpur

जोधपुुर.
जोधपुर में कोरोना ( coronavirus In Jodhpur ) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को दो और पॅाजिटिव मिले। जोधपुर में अब कुल कोरोना के दस पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। देर शाम जोधपुर में चार थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू ( Curfew In Jodhpur ) लगा दिया है।
अब तक 10 स्थानीय लोग कोरोना संक्रमित मिले ( Coronavirus In Rajasthan )

गुरुवार सुबह बासनी केके कॉलोनी निवासी (57) महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं दोपहर को जारी रिपोर्ट में नागौरी गेट नया तालाब मालियों की बगेची निवासी (27) महिला कोरोना संक्रमित मिली। ये महिला अहमदाबाद लौटकर आई है। जोधपुर में अब तक 10 स्थानीय लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। पुलिस ने नागौरी गेट, देवनगर, प्रतापनगर व कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्रों में गुरुवार रात कफ्र्यू लगा दिए। बैरिकेड्स व बलियां लगाकर गली-मोहल्ले व आवाजाही के सभी मार्ग सील कर दिए गए।
जमात के 13 लोग मिलने से प्रशासन में हड़कंप

इधर, जोधपुर जिले के कापरड़ा और जालूपुरा इलाके में गुरुवार को तबलीगी जमात के 13 लोग मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। इनमें 10 जनों को कोरोना की जांच के लिए जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि तीन को वेलनेस सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया है। कापरड़ा में एक मस्जिद में 7 लोग छुपे हुए थे। जिन्हें बिलाड़ा पुलिस ने ढूंढ निकाला। वहीं पीपाड़सिटी उपखंड के जालूपुरा गांव में 6 जने मिले, जिनमें से 3 को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल और तीन को वेलनेस सेंटर में भेजा गया है। बीसीएमओ डॉ जितेंद्र सिंह चारण ने बताया कि सिंधी नगर की मस्जिद सहित आसपास के गली मोहल्ले में नगरपालिका की टीम ने सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया। चिकित्सा विभाग की विशेष स्क्रीनिंग टीम ने सातों लोगों को एंबुलेंस से जोधपुर एमडीएम अस्पताल में रेफर किया।

Hindi News / Jodhpur / जोधुपर में दो और पॉजिटिव मिलते ही चार थाना क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू, आवाजाही के सभी मार्ग हुए सील

ट्रेंडिंग वीडियो