पैंथर के दिवाने पहुंचे जवाई बांध पाली जिले में जवाई बांध पैंथर अभयारण्य नए टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित हो रहा है। यहां फिल्मी सितारे ही नहीं, देशभर से सैलानी बड़ी संख्या में सैर करने आ रहे हैं। नववर्ष पर यहां सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी है। पैंथर की एक झलक पाने के लिए सैलानी जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं। जवाई क्षेत्र में विक्की कौशल-केटरीना कैफ नव वर्ष का आगाज यहां से करेंगे। यहां प्रियंका वाड्रा, सचिन तेंदूलकर, रणबीर कपूर और आल्या भट्ट समेत कई सितारे जंगल सफारी का लुत्फ उठा चुके हैं।
जैसलमेर के धोरों में जश्न साल 2022 को विदा करने और 2023 का स्वागत करने के लिए देशभर के विभिन्न प्रांतों से सैलानी रेगिस्तान में उमडे हैं। तनोटराय मंदिर, लौंगेवाला और सम में हजारों पर्यटक पहुंचे हैं। शनिवार को साल के आखिरी दिन करीब 30 हजार से ज्यादा सैलानियों ने धोरों का लुत्फ उठाया। कई सेलीब्रिटी भी नववर्ष का स्वागत जैसलमेर में करेंगी।