15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइपीएल पर करोड़ों का सट्टा पकड़ा, एक गिरफ्तार

- लेपटॉप, 55 सौ रुपए, मोबाइल व हिसाब की डायरी जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
,

आइपीएल पर करोड़ों का सट्टा पकड़ा, एक गिरफ्तार,आइपीएल पर करोड़ों का सट्टा पकड़ा, एक गिरफ्तार

जोधपुर।
सदर कोतवाली थाना पुलिस ने डीएसटी व क्यूआरटी की मदद से भीतरी शहर में दबिश देकर आइपीएल मैच पर सट्टा बुक कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास डायरी में करोड़ों रुपए का हिसाब मिला है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि गुलाब सागर रोड निवासी सद्दाम हुसैन के आइपीएल में खेले जा रहे मैचों पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली। डीएसटी व क्यूआरटी ने संयुक्त रूप से मकान में दबिश दी, जहां सद्दाम मोबाइल व लेपटॉप की मदद से आइपीएल मैच में सट्टा बुक करते पाया गया। तलाशी में एक लेपटॉप, एक मोबाइल, 55 सौ रुपए व एक डायरी जब्त की गई। डायरी में करोड़ों रुपए का सट्टे का हिसाब मिला है। पुलिस ने गुलाब सागर रोड पर राजमहल स्कूल के पास निवासी सद्दाम हुसैन (31) पुत्र कमरूरद्दीन को गिरफ्तार किया।
राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
क्रिकेट मैच खासकर आइपीएल मैचों में सटोरियों के संबंध में राजस्थान पत्रिका ने 13 अप्रेल के अंक में क्रिकेट सट्टे पर रोजाना करोड़ों दांव पर, जिम्मेदार मौन शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें आइपीएल बुकियों व सटोरियों के सक्रिय होने का मुद्दा उठाया गया था।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग