
कम नहीं हो रहा है संक्रमितों का आंकड़ा, फिर भी मरीज दुगुना होने की दर में देखी जा रही है कमी
अविनाश केवलिया/जोधपुर. कोविड-19 की दहशत दिन ब दिन शहर में बढ़ती जा रही है। परकोटा शहर तो सील है और यहां संक्रमित मरीज भी लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन इसके अलावा नए हिस्सों तक भी संक्रमण पहुंच रहा है। इस बीच एक राहत भरी बात यह भी है कि जिस प्रकार महामारी में पहले चार सप्ताह में संक्रमण दर दो से तीन गुना तक थी, वह दर अब कम हुई है। पहला मरीज सामने आने के बाद से अब तक छह सप्ताह में पत्रिका ने की पड़ताल स्टोरी।
शहर में 40 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 500 के करीब है। इसमें करीब 17 दिन ऐसे निकले हैं जब एक ही दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 से ज्यादा रही है। दो दिन ऐसे है जब कोरोना का महाविस्फोट हुआ और संक्रमितों का आंकड़ा 50 को पार कर गया। लेकिन महामारी के पैटर्न की पड़ताल करें तो पता चलता है कि पहले चार सप्ताह में करीब ढाई से तीन गुना दर से मरीज बने। लेकिन पिछले दो सप्ताह में यह दर कम हुई।
फैक्ट फाइल - ऐसे है खतरा
- 40 दिन हो गए शहर में पहला मरीज आए।
- 17 दिन ऐसे जब 10 से ज्यादा मरीज एक दिन में सामने आए।
- 4 दिन ऐसे जब 30 से ज्यादा पॉजीटिव आए।
- 2 दिन ऐसे जब 50 से ज्यादा मरीज संक्रमित मिले।
(आंकड़े 22 मार्च से 30 अप्रेल दोपहर तक)
राहत इसलिए क्योंकि दोगुना होने की दर कम
सप्ताह ----- वास्तविक केस ------- वर्चुअल केस
1 ---------- 6 ------------------ 6
2 ---------- 20 ---------------- 20
3 ---------- 50 ---------------- 50
4 ----------- 182 -------------- 182
5 ---------- 352 --------------- 606
6 ----------- 495 -------------- 2018
(वर्चुअल केस यानि पहले के सप्ताह से ही रफ्तार चलती तो अब इस प्रकार भयावह स्थिति होती)
Published on:
01 May 2020 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
