जोधपुर

कोरोना के कर्मवीर: कोरोना युद्ध के सिपाहियों ने एक-दूसरे का किया उत्साहवर्धन, देखें वीडियो

कोरोना युद्ध में अपना फर्ज निभाते हुए ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों व चिकित्साकर्मियों ने एक दूसरे का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। नागौरी गेट क्षेत्र में एक महिला के पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था।

जोधपुरApr 05, 2020 / 04:23 pm

Kamlesh Sharma

Corona Ke Karmvir: Policemen and medical personnel cheered by clapping

कोरोना युद्ध में अपना फर्ज निभाते हुए ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों व चिकित्साकर्मियों ने एक दूसरे का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। नागौरी गेट क्षेत्र में एक महिला के पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था।

जोधपुर। कोरोना युद्ध में अपना फर्ज निभाते हुए ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों व चिकित्साकर्मियों ने एक दूसरे का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। नागौरी गेट क्षेत्र में एक महिला के पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। कर्फ्यू के दूसरे दिन शनिवार को उसके परिवार से पांच जनों के पॉजिटिव मिलने की सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीम घर-घर सर्वे करने पहुंची।
जिसमें महात्मा गांधी अस्पताल स्थित नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं भी साथ थी। उन्होंने गाडी से उतरने से पहले ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया तो नीचे उतरने पर पुलिसकर्मियों ने भी ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। चिकित्साकर्मियों व पुलिसकर्मियों का एक-दूसरे का ताली बजाकर उत्साहवर्धन करते देख घरों की बॉलकनी व छतों पर खड़े क्षेत्रवासियों ने भी ताली बजाकर उनका सम्मान किया।
कोरोना के कर्मवीर: वायरस के साथ ‘भूख’ से भी लड़ाई में जुटे चिकित्सा महकमे के ‘योद्धा’

कोरोना के कर्मवीर: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में उतरे तीन भाई-बहन

कोरोना के कर्मवीर: चिकित्साकर्मी गाना गाकर कर रहे मोटिवेट, ‘साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जाएगा’

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / कोरोना के कर्मवीर: कोरोना युद्ध के सिपाहियों ने एक-दूसरे का किया उत्साहवर्धन, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.