जिसमें महात्मा गांधी अस्पताल स्थित नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं भी साथ थी। उन्होंने गाडी से उतरने से पहले ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया तो नीचे उतरने पर पुलिसकर्मियों ने भी ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। चिकित्साकर्मियों व पुलिसकर्मियों का एक-दूसरे का ताली बजाकर उत्साहवर्धन करते देख घरों की बॉलकनी व छतों पर खड़े क्षेत्रवासियों ने भी ताली बजाकर उनका सम्मान किया।