जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में वर्ष 2021 की परीक्षाओं में नकल प्रकरण के लिए गठित समितियों की बैठक मंगलवार सुबह 10.30 बजे विवि के केंद्रीय कार्यालय स्थित बृहस्पति भवन में होगी। संबंधित विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस स्पीड पोस्ट से भेजे गए हैं। विद्यार्थी कार्यालय समय में गोपनीय शाखा में संपर्क करने के साथ मंगलवार को व्यक्तिगत रूप से बृहस्पति भवन में उपस्थित हो सकते हैं।