scriptCONGRESS–कांग्रेस के इस कद्दावर नेता ने राजनीतिक नियुक्ति नहीं मिलने पर कही दी दिल छूने वाली बात | Congress leader said something about not getting political appointmen | Patrika News
जोधपुर

CONGRESS–कांग्रेस के इस कद्दावर नेता ने राजनीतिक नियुक्ति नहीं मिलने पर कही दी दिल छूने वाली बात

– पद के लिए नहीं सेवा के लिए करता हूं कार्य, और रहता हूं गहलोत के दिल में

जोधपुरFeb 14, 2022 / 11:35 pm

Amit Dave

CONGRESS--कांग्रेस के इस कद्दावर नेता ने राजनीतिक नियुक्ति नहीं मिलने पर कुछ यूं कही बात

CONGRESS–कांग्रेस के इस कद्दावर नेता ने राजनीतिक नियुक्ति नहीं मिलने पर कुछ यूं कही बात

जोधपुर।
कद्दावर कांग्रेस और किसान नेता पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने राजस्थान में हाल ही में की गई राजनीतिक नियुक्तियों की सूची में उनका नाम नहीं आने पर कहा कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल में रहते हैं और उन्होंने कभी भी कोई पद मुख्यमंत्री से नहीं मांगा। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोकजी गहलोत का खास हूं, यह मेरा पद है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें चार बार एमपी का टिकट दिया और भोपालगढ़ से प्रधान भी बनाया। पार्टी के प्रति सेवा के भाव से समर्पित रहा हूं और कभी किसी पद के लालच में काम नहीं किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमेशा मुझे मान सम्मान भी दिया है और आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं रखी है। इस बार की गई है उसमें जाट समाज के 11 क कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, क्या यह कम है।
दरअसल हाल ही में राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में राजस्थान राज्य विधान सभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को जिम्मेदारी सौंपी गई और उन्होंने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान जोधपुर के सर्किट हाउस पर जब मीडिया कर्मियों से बातचीत की तो इस दौरान पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ भी मौजूद थे। उस वक्त उन्होंने यह बात कही। इस दौरान क ई कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में राजस्थान राज्य विधान सभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर आए थे।

Hindi News / Jodhpur / CONGRESS–कांग्रेस के इस कद्दावर नेता ने राजनीतिक नियुक्ति नहीं मिलने पर कही दी दिल छूने वाली बात

ट्रेंडिंग वीडियो