जोधपुर

POK में घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह करने वाले कर्नल संग्राम सिंह भाटी नहीं रहे

www.patrika.com/rajasthan-news/

जोधपुरOct 20, 2018 / 12:07 pm

Santosh Trivedi

POK में घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह करने वाले कर्नल संग्राम सिंह भाटी नहीं रहे

जोधपुर। देश का एक और जांबाज भारतीय सेना के पैरा कमांडो कर्नल संग्राम सिंह भाटी हमारे बीच नहीं रहे। दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। पीलिया से ग्रसित होने के कारण उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।
 

संग्राम सिंह भाटी के निधन पर केंद्रीय युवा व खेल राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ शोक जताया है। राठौड़ ने ट्वीट किया कि कर्नल संग्रामसिंह भाटी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। वो एक बहादुर सैनिक और मेरे दोस्त थे। भारतीय सेना और स्पेशल फोर्स के इतिहास में उनकी बहादुरी के क्षण अमिट रहेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति शांति!
 

https://twitter.com/Ra_THORe/status/1053299750265651201?ref_src=twsrc%5Etfw
भाटी POK में घुसकर लश्कर ए तय्यबा के आतंकी शिविर काे खत्म करने सहित और कई स्पेशल ऑपरेशन का नेतृत्व कर चुके थे। जोधपुर स्थित थल सेना की स्पेशल फोर्स 10 पैरा ‘डेजर्ट स्कोर्पियन’ के कमांडिंग ऑफिसर रह चुके भाटी को उनकी बहादुरी के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।

Hindi News / Jodhpur / POK में घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह करने वाले कर्नल संग्राम सिंह भाटी नहीं रहे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.