वहीं मण्डोर और आसपास के क्षेत्र में सर्वाधिक शुद्ध हवा है। वहां एक्यूआई 100 से नीचे या उसके आसपास बना रहा है। मण्डोर क्षेत्र में ट्रैफिक कम होने से भी फायदा मिलता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से जोधपुर शहर में कलक्ट्रेट, मण्डोर, झालामण्ड, डिगाड़ी कलां और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित अशोक उद्यान में रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगा हुआ है, जो प्रदूषक तत्वों का मापन करता है।
इसमें पार्टिकुलेट मैटर (धूल, कार्बन व अन्य महीन कण), सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड, नाइट्रिक ऑक्साइड, कार्बन मोनोक्साइड, अमोनिया, सतही ओजोन, बैंजीन, टालुइन, जाइलीन, तापमान, आद्र्रता सहित अन्य वायु कारक शामिल हैं। सर्वाधिक प्रदूषण पार्टिकुलेट मैटर का है।
यह भी पढ़ें