कांग्रेस का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि विगत तीन साल में जितनी नौकरियां पिछली सरकार ने नहीं दी, उतनी हमने एक साल में दे दी। सरकार कौशल विकास को बढ़ावा देने का काम कर रही है। कोरिया के साथ मिलकर स्कूल खोल रहे हैं। हमारे यहां आकर स्किल सिखाएंगे फिर रोजगार अपने देश में देंगे। सीएम ने कहा कि एक पोर्टल भी जल्द खोल रहे हैं, जिसमें 12वीं व ग्रेजुएट व्यक्ति साथ में कौनसा डिप्लोमा कर अपनी स्किल बढ़ा सकता है, यह जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था। 47 हजार नियुक्ति पत्र दे दिए हैं, युवा दिवस पर 13 हजार और नियुक्तियां देंगे। साथ ही 2025 के लिए 81 हजार नौकरियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। एक साल में एक भी पेपर आउट नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने बदमाशी करना चाही, लेकिन उनको सलाखों के पीछे डाल दिया।
हस्तशिल्प को अगली पीढ़ी तक ले जाना
सीएम ने कहा यह उत्सव हमें हमारी जड़े़ं याद दिलाता है। हस्तशिल्प को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए संरक्षण का संकल्प लेना होगा। विकसित राजस्थान व आपणो अग्रणी राजस्थान बनाना होगा। उन्होंने कहा कि स्किल डवलपमेंट व करियर ऑप्शन के लिए सरकार पोर्टल लॉन्च करेगी। एक जिला एक उत्पाद के रूप में छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। जल्द ही जयपुर में पीएम यूनिटी मॉल की स्थापना की जा रही है, जहां हस्तशिल्पी अपने उत्पाद को डिस्प्ले कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हस्तशिल्प, खनन, पर्यटन, शिक्षा व चिकित्सा में अपार संभावनाएं हैं। हस्तशिल्प को तकनीक, नवाचार का हिस्सा बना कर स्मार्ट प्लेटफार्म से जोड़ सकते हैं।
बंशीवाले ने भी दिया साथ
जब सरकार बनी तो हमको सबसे पहले पानी के क्षेत्र में काम करना था। ईआरसीपी, नर्मदा की स्कीम व इंदिरा गांधी नहर को सुदृढ़ करने का काम किया। हमारा बंशीवाला भी साथ दे रहा है, एक भी बांध ऐसा नहीं जो भरा न हो। दूसरी आवश्यकता बिजली की थी। दो लाख 24 हजार करोड़ के केन्द्र सरकार के साथ एमओयू किए हैं। इसके बाद रोजगार व उद्योग के लिए हमने राइजिंग राजस्थान जैसा आयोजन किया है। यह वीडियो भी देखें