जोधपुर

सीएम भजनलाल बोले- युवाओं के दर्द और कष्ट समझता हूं… इसलिए पहले साल के कार्यक्रमों का पहला चरण युवाओं को ही समर्पित

सीएम ने कहा कि प्रदेश में निवेश लाकर लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। परिणाम आयेगा जब नियुक्ति की तिथि भी आएगी।

जोधपुरDec 12, 2024 / 07:01 pm

Suman Saurabh

कार्यक्रम में बच्चों को टैबलेट वितरित करते सीएम

जोधपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि हमारी सरकार को एक साल पूरा हो रहा है, हम हमारी सरकार के एक साल के कार्यकाल का हिसाब देंगे। यह क्रम चलता रहेगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश में निवेश लाकर लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। युवा नए विचार अपनाते हैं, जहां का युवा नवाचारी होता है उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। हमारी सरकार के पहले साल के कार्यक्रमों का पहला चरण युवाओं को ही समर्पित है। हमारी सरकार में भर्ती की जिस दिन विज्ञप्ति आएगी उसी दिन परीक्षा की तिथि आएगी। परिणाम आयेगा जब नियुक्ति की तिथि भी आएगी।

सीएम बोले- मैंने भी B.ED की थी… युवाओं के दर्द और कष्ट समझ सकता हूं

सीएम ने कहा कि पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के कार्यकाल में युवाओं ने कई कष्ट झेले हैं। मैं आपके दर्द और कष्ट समझ सकता हूं। मैंने भी B.ED की थी सोचा था कि समाज की सेवा कर सकूंगा। मुझे पता है किसी साधारण परिवार के लिए नौकरी का महत्व क्या होता है? पूरा परिवार खुश होता है। एक दूसरे को बधाई देते हैं। मैं प्रदेश के युवाओं को आश्वस्त करना चाहता हूं। हमने भर्ती माफिया के खिलाफ कदम उठाए। नतीजे आपके सामने है। पेपर लीक माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूरा नेटवर्क तोड़ दिया है। सबको पता चल गया है कि राजस्थान की धरती पर युवाओं के साथ कोई धोखा नहीं कर सकते।
मुख्यमंत्री ने समारोह में वर्चुअल जुड़े प्रदेश के जैसलमेर, हनुमानगढ़, कोटा, दौसा व डूंगरपुर जिले में नियुक्ति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से भी संवाद किया। उन्होंने टैबलेट वितरण, व्यवसायिक टूल कीट, स्कूटी और साइकिल वितरण की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ: युवाओं को 1 लाख सरकारी नियुक्ति और भर्ती की सौगात

Hindi News / Jodhpur / सीएम भजनलाल बोले- युवाओं के दर्द और कष्ट समझता हूं… इसलिए पहले साल के कार्यक्रमों का पहला चरण युवाओं को ही समर्पित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.