उन्होंने कहा कि इस बार जो Budget 2022 है, उस पर ध्यान देना चाहिए। हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इस बजट को लेकर जब पूछा गया कि क्या यह चुनावी तैयारी है तो इस पर सीएम ने कहा कि हम तो अपना काम कर रहे हैं। इससे जनता में मैसेज भी अच्छा गया है।
कोयले के सवाल पर बोले कि हम तो छत्तीसगढ़ में अपनी पैरवी कर आए हैं। भारत सरकार से जो क्लीयरेंस हमें मिली है उसी आधार पर मांग की है, उम्मीद है जल्द पूरी होगी।
ये प्रोजेक्ट शहर की दशा बदल देंगे
कोयले के सवाल पर बोले कि हम तो छत्तीसगढ़ में अपनी पैरवी कर आए हैं। भारत सरकार से जो क्लीयरेंस हमें मिली है उसी आधार पर मांग की है, उम्मीद है जल्द पूरी होगी।
ये प्रोजेक्ट शहर की दशा बदल देंगे
सीएम गहलोत ने स्थानीय विकास कार्यों के निरीक्षण के बारे में कहा कि पावटा अस्पताल का जो विकास करवाया जा रहा है, उस लिहाज से जोधपुर में एक और मेडिकल कॉलेज की जो मांग उठ रही है उसमें काफी मददगार साबित होगा। सुरपुरा एक नया पर्यटन स्पॉट बनकर उभरा है और पूरा जोधपुर ही आने लगा है। नया तालाब व कंवेंशन सेंटर के विकास की बात भी सीएम गहलोत ने कही।
दीक्षांत परेड समारोह में हुए शामिल
इससे पहले सीएम गहलोत सुबह बीएसएफ के दीक्षांत परेड में शामिल हुए। उन्होंने यहां जवानों की हौसला अफजाई की। बाद में तीन घंटे तक शहर में छह विकास कार्यों की मौका िस्थति देखी।